Wed. Feb 26th, 2025

बॉलीवुड के किंग, शाहरुख़ खान के फैंस उनसे थोड़े से ख़फ़ा हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि शाहरुख़ ने साल 2018 में ‘आनंद एल राय’ द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जीरो’ में अभिनय किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों को अनुष्का और कैटरीना के साथ शाहरुख़ ने अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था। इससे पहली की शाहरुख़ की फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ भी दर्शको को पसंद नहीं आई थी। ऐसे में उनके फैंस ने साल 2019 में भी शाहरुख़ को किसी फिल्म में नहीं देखा है, जिसकी वजह से वह सब बहुत निराश हैं।

शाहरुख़ ने भी फिलहाल अपनी किसी आने वाली फिल्म के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। पिछले कुछ सालो में फ्लॉप फिल्मो को अपने फैंस के बीच पेश करने बाद, इस बार शाहरुख़ किसी तरह की कोई गलती नहीं करना चाहते हैं। फिलहाल शाहरुख़ एक के बाद एक स्क्रिप्ट्स पढ़ रहे हैं लेकिन अभी किसी भी फिल्म के लिए उन्होंने कोई हामी नहीं भरी है।

शाहरुख़ के फैंस उन्हें ट्वीट कर रहे हैं और इस नए साल तक अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा करने की विंती कर रहे हैं। उन्ही में से कुछ फैंस ने तो यहां तक कह दिया है की यदि शाहरुख़ ने 1 जनवरी 2020 तक कोई घोषणा नहीं की तो वो अपनी नस काट लेंगे या फिर आत्महत्या करेंगे। फिलहाल तक शाहरुख़ की तरफ से इन सभी ट्वीट्स पर कोई भी टिपण्णी नहीं आई है। देखे शाहरुख़ के फैंस के ट्वीट।

https://twitter.com/SRKmania_/status/1210957052383653893

https://twitter.com/imSRKsDevotee/status/1210944952781299712

कुछ समय पहले खबरें आई थी की शाहरुख़ राज कुमार हिरानी की फिल्म या अटली मूवी में अपनी रूचि दर्शा रहे हैं, लेकिन शाहरुख़ ने अभी तक खुद इस बारे में कुछ नहीं कहा है। उनके फैंस यह उम्मीद लगा रहे हैं की उनके बादशाह इस नए साल उन्हें अपनी आने वाली फिल्म की घोषणा के साथ नए साल तोहफ़ा ज़रूर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *