Sun. Jan 19th, 2025
    शाहरुख़ खान ने की पुलवामा हमले में शहीद जवानो पर बने गीत 'तू देश मेरा' की शूटिंग

    इस साल फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले ने पूरे देश को एकजुट कर दिया था और सभी की आँखें नम कर दी थी। उस आत्मघाती हमले में हमारे 40 से ज्यादा सीआरपीएफ जवानो की मौत हो गयी थी और अब उन्ही शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए, एक विशेष गीत- ‘तू देश मेरा‘ शूट किया गया है जिसमे बॉलीवुड सितारें नजर आएंगे। पहले हमने अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आमिर खान, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन और रणबीर कपूर की तसवीरें देखी थी, अब ऐसी खबर मिली है कि शाहरुख़ खान ने भी इस वीडियो के लिए शूटिंग की है।

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया के अनुसार, किंग खान ने मुंबई के एक स्टूडियो में ये वीडियो शूट किया। उन्होंने पिछले हफ्ते एक 4 मिनट का सीक्वेंस शूट किया था। जब निर्माताओं ने उनसे बात की तो जीरो अभिनेता ने बताया कि वह इस गीत का हिस्सा बनने पर बहुत खुश हैं।

    हैप्पी प्रोडक्शंस के एमडी अभिषेक मित्रा ने कहा-“यह कहना कि हम शाहरुख खान के इस वीडियो से जुड़ने की संभावना से उत्साहित थे, एक छोटी बात होगी। वह उस सप्ताह यात्रा कर रहे थे और काफी व्यस्त थे। हम आभारी हैं कि उन्होंने वीडियो की शूटिंग के लिए समय निकाला। हमने आधी रात के बाद मुंबई के महबूब स्टूडियो में शाहरुख के वीडियो का एक हिस्सा शूट किया।” चार मिनट के वीडियो सीक्वेंस में शाहरुख के पद्य में कुछ भावनात्मक लाइनें शामिल हैं।

    गीत उन सैनिकों की याद में बनाया गया है जो हमले में मारे गए थे और इसे सोनू निगम और सुखविंदर ने गाया था। वीडियो, जिसमें जवानों के जीवन को दिखाया गया है और देश भर के कई स्थानों पर शूट किया गया है, केंद्रीय रिजर्व पुलिस (सीआरपीएफ) और हैप्पी प्रोडक्शंस इंडिया के बीच एक सहयोग है।

    वीडियो काफी समय से सुर्खियों में हैं और पहले सीआरपीएफ दिवस वाले दिन रिलीज़ होने वाला था। लेकिन बाद में ये टाल दिया गया और अब खबरों के अनुसार, इस गीत का टीज़र स्वतंत्रता दिवस वाले दिन रिलीज़ किया जाएगा। हालांकि, गीत की रिलीज़ डेट अभी सामने नहीं आई है।

     

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *