बादशाह खान का अलग अंदाज़ कही बार उनको कुछ ज़्यादा ही महंगा पड़ जाता है । कुछ ऐसा ही हुआ ‘रईस’ के प्रचार के समय। रईस के प्रचार के वक़्त मची भगदड़ में एक नामिक नेता का देहांत हो गया था। इसी वजह से शाहरुख़ खान को हाल ही में गुजरात हाई कोर्ट ने सम्मन जारी किया गया। अब, बॉलीवुड के किंग गुजरात उच्च न्यायालय से गुहार लगा रहे है कि उनके खिलाफ जारी किया गया सम्मन निरस्त कर दिया जाये।
ये बात इस साल की 23 जनवरी की है, जब बादशाह खान पर ‘रईस’ को कुछ अलग तरीके से प्रमोट करने का जूनून था। उन्होंने इसी के चलते, मुंबई रेलवे स्टेशन से दिल्ली तक के लिए अगस्त क्रांति एक्सप्रेस पकड़ी, और इसी बीच, वडोदरा रेलवे स्टेशन पर उनके फैन्स उनसे रूबरू होने आ पहुंचे। बेकाबू भीड़ को काबू करने को पुलिस ने उन पर लाठी चार्ज कर दिया। और इसी भीड़ में शामिल थे एक सामाजिक कार्यकर्ता और पूर्व पार्षद, फहीद खान, जिनकी वही मौत हो गयी। इसके अलावा, एक पुलिस कर्मी और 2 अन्य लोग इस घटना में घायल भी हो गए।
शाहरुख़ खान के खिलाफ ये सम्मन वडोदरा के एक स्थानीय निवासी की शिकायत के बाद जारी किया गया। वही, उच्च न्यायालय शाहरुख़ खान की याचिका पर गुरूवार को निर्णेय बताएगी।