Thu. Dec 19th, 2024
    शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान

    शाहरुख़ खान की बेटी सुहाना खान बहुत जल्द फ़िल्मी दुनिया में कदम रख सकती है। करीबी सूत्रों ने बताया कि सुहाना अपने पहले प्रोजेक्ट के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं।

    बॉलीवुड सितारों के बच्चे उन्ही की तरह हमेशा चर्चा में रहते हैं। आने वाले साल 2018 में काफी सितारों के बच्चे बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं। जहाँ सारा अली खान और जहानवी कपूर अपने पहले प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर चुके हैं, वहीं सुहाना खान अपने पहले प्रोजेक्ट के इंतजार में हैं। सुहाना के डेब्यू पर बहुत सी अटखलें लगाई जा रहीं हैं, लेकिन अभी तक उनकी और से कोई बयान नहीं आया हैं।

    सारा अली खान और जहानवी कपूर

    जाहिर हैं कुछ दिनों पहले सुहाना खान का एक अभिनय काफी पॉपुलर हुआ था जिनमे वो शेक्सपियर के एक नाटक में अभिनय कर रही थीं। सुहाना की परफॉरमेंस देखकर ये साफ़ लग रहा था की वे एक्टिंग दुनिया में कदम रखने के लिए तैयार हैं। फिल्म निर्माता करन जोहर खुद सुहाना को लांच करने की बात कह चुके हैं।

    खान परिवार के करीबी सूत्रों ने बताया की खुद शाहरुख़ अपने बच्चों पर कोई दबाव नहीं डालना चाहते। पर एक बात तो साफ़ है कि सुहाना एक जन्मजात अभिनेत्री हैं और आज नहीं तो कल वो अपना डेब्यू कर सकती हैं। एक बार शबाना आजमी ने उन्हें एक नाटक में देखा और उनके प्रदर्शन को देख कर वे बहुत प्रभावित हुई थी। लगता हैं सुहाना अपने बॉलीवुड करियर को लेकर बहुत सीरियस हैं, और हम उन्हें बहुत जल्दी एक फिल्म में देख सकते हैं।

    कुछ ही दिनों में सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ रिलीज़ होने वाली है। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत भी दिखाई देंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।