Sun. Jan 19th, 2025
    फैन ने शाहरुख़ खान से की अपने बीमार भाई से मिलने की गुजारिश, जानिए उसके बाद क्या हुआ

    अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि जिसमे एक बीमार फैन अपने पसंदीदा स्टार से मिलने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेता है या उनका हर जगह पीछा करता है। कभी कभी स्टार अपनी व्यस्त ज़िन्दगी से समय निकाल कर अपने फैन से मिल लेते हैं मगर ज्यादातर इतने लाखों चाहनेवालों के संदेशो में उनका सन्देश भी खो जाता है। एक ऐसी विडियो सन्देश आया है जिसमे एक फैन 100 दिन से शाहरुख़ खान को लगातार ट्वीट कर रह रहा है। इस विडियो में उसका बड़ा भाई दिखाई दे रहा है जो बोलने में असमर्थ है और उसकी दिली इच्छा है कि वह किंग खान से मिले।

    शाहरुख़ बेहद व्यस्त रहते हैं मगर ये विडियो देखकर वो खुद भी अपने आप को रोक नहीं पाए और इसलिए उन्होंने फैन का जवाब देते हुए रीट्वीट किया। उन्होंने लिखा-“मांफ करना अमृत मैंने तुम्हारा वीडियो देखा नहीं था। कृपया मम्मीजी को मेरा सम्मान दें और मैं जल्द ही राजू से बात करूँगा।”

    अमृत नाम के एक फैन ने उस दिन का उल्लेख भी किया जिस दिन वीडियो पोस्ट किया गया था। चूँकि उनका भाई राजू बोल नहीं सकता इसलिए उन्होंने अपने भाई की तरफ से पोस्ट किया। उन्होंने लिखा-“दिन 143। शाहरुख़ खान के लिए, राजू और परिवार की तरफ से वीडियो सन्देश। #RajuMeetsShahrukh (#राजू मीट शाहरुख़)।”

    वैसे ये पहली बार नहीं है जब शाहरुख़ ने अपने फैन का दिल ऐसे खुश किया हो। उन्होंने पहले भी अपने कई फैंस से मिलकर उनकी इच्छा पूरी की है। इसमें कोई दोराहे नही है कि शाहरुख़ के विश्वभर में बहुत सारे चाहनेवाले हैं और यही तो एक कारण है कि उन्हें दुनिया का सबसे बड़ा सितारा कहा जाता है।

    फिल्मो की बात की जाये तो, शाहरुख़ को आखिरी बार फिल्म ‘ज़ीरो’ में देखा गया था। आनंद एल राय निर्देशित फिल्म में अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ ने भी मुख्य किरदार निभाया था। फ़िलहाल उन्होंने अपने प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं की है मगर उनका नाम राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सारे जहाँ से अच्छा’ और फिल्म ‘डॉन 3’ के लिए भी आ रहा था।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *