Mon. Dec 23rd, 2024
    बिलकुल शाहरुख़ खान जैसे ही दिख रहे हैं उनके बेटे आर्यन खान, देखिये तस्वीर

    जबकि आये दिन कोई न कोई स्टार-किड बॉलीवुड में डेब्यू कर रहा है, फैंस को ये जानने की दिलचस्पी लगी रहती है कि सुपरस्टार शाहरुख़ खान के बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान कब बॉलीवुड में कदम रखेंगे। हालांकि, अभिनेता कई बार ये स्पष्ट कर चुके हैं कि पढ़ाई पुरे होने से पहले उनके बच्चे डेब्यू नहीं करेंगे और इसमें अभी वक़्त है, लेकिन फिर भी दर्शको को आर्यन और सुहाना के डेब्यू का इंतज़ार है।

    दोनों के सोशल मीडिया पर कई फैन क्लब्स हैं जिनकी वजह से, उनकी व्यक्तिगत ज़िन्दगी यानि उनके कॉलेज की भी कई तसवीरें और वीडियो अक्सर देखने को मिलती रहती है। ऐसी हाल ही में, आर्यन की एक तस्वीर देखने को मिली जिसमे वह अपने दोस्तों के साथ पोज़ दे रहे हैं।

    https://www.instagram.com/p/B4HBoI6gBlx/?utm_source=ig_web_copy_link

    https://www.instagram.com/p/B4NM-hRBeG1/?utm_source=ig_web_copy_link

    वह इन दिनों यूएसए में पढ़ाई कर रहे हैं। जो तस्वीर उनके फैन क्लब ने पोस्ट की है, वो उनके कॉलेज कैंपस में ही ली गयी है। वह मैच जीतने के बाद, अपने दोस्तों संग पार्टी करते देखे जा सकते हैं। इस तस्वीर में आर्यन हूबहू अपने पिता जैसे हैंडसम दिख रहे हैं। लुक्स में वह बिलकुल किंग खान पर गए हैं लेकिन रईस अभिनेता का कहना है कि आर्यन उनके जैसे अभिनेता नहीं बनना चाहते।

    संबंधित इमेज

    जी हाँ, शाहरुख़ ने कई इंटरव्यू में ये खुलासा किया है कि आर्यन को अभिनय से नहीं बल्कि निर्देशन से प्यार है और वह इन दिनों निर्देशन सीखने की ही कोशिश कर रहे हैं। हालांकि, इस साल उन्होंने फिल्म ‘द लायन किंग’ से अपना फिल्मी डेब्यू कर दिया है। उन्होंने शाहरुख़ के साथ मिलकर फिल्म की हिंदी डबिंग की है और प्रतिष्ठित किरदार सिम्बा के लिए अपनी आवाज़ दी है। आप उनकी आवाज़ सुनकर चौंक जाएंगे क्योंकि वह न केवल अपने पिता जैसे दिखते हैं, बल्कि उनकी आवाज़ भी अभिनेता जैसी ही दमदार है।

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *