Thu. Dec 19th, 2024
    शाहरुख़ खान अनुराग कश्यप

    अभिनेता शाहरुख खान और फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप पिछले 20 साल से दोस्त हैं, लेकिन अभी तक अनुराग को शाहरुख़ के साथ फिल्म बनाने का मौका नहीं मिला है। अनुराग नें हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी इच्छा है कि बॉलीवुड को अलविदा कहने से पहले वे एक बार शाहरुख़ के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं।

    वर्तमान में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ के चर्चे चारों ओर हैं। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से शहर में घटी एक घटना पर कश्यप की यह फिल्म आधारित है। इसी सिलसिले में अनुराग नें मीडिया को एक इंटरव्यू के दौरान अपनी यह इच्छा बतायी। अनुराग नें बताया कि किस तरह पिछले 2 दशकों में उन्हें शाहरुख़ के साथ काम करने का मौका मिला, लेकिन सच ना हो सका।

    फिल्म निर्माता नें इस दौरान खुलासा किया कि फिल्म ‘नो स्मोकिंग’ में शाहरुख़ अभिनय करने को तैयार थे लेकिन कुछ कारणों से यह नहीं हो सका। बाद में यह रोल जॉन अब्रहाम नें अदा किया।

    इसके बारे में अनुराग नें बताया, “वह (शाहरुख) ‘नो स्मोकिंग’ में काम करना चाहते थे, और वे काफी नाखुश हुए जब मैं उनसे दूर चला गया। मैं उनके पास ‘अल्विन कालीचरण’ के लिए भी गया था। मैं वह फिल्म उनके ओर एक हॉलीवुड दिग्गज के साथ मिलकर करना चाहता था। लेकिन वह भी सच नहीं हो सका।”

    शाहरुख के साथ फिल्म करने पर कश्यप नें कहा, “हम साथ जरूर काम करेंगे। मैं शाहरुख़ के साथ काम किये बिना कहीं भी नहीं जाऊँगा। मैं एक ऐसी कहानी लिखूंगा, जिसे करने के लिए शाहरुख़ बेताब हो जायेंगे। वे फिल्म में काम करने के लिए मरेंगे।”

    शाहरुख़ के साथ रिश्तों पर अनुराग नें बताया, “वे यूनिवर्सिटी से मेरे सीनियर रहे हैं। वे मेरे बड़े भाई जैसे हैं और उन्होंने हर कदम पर मुझे राह दिखाई है। फिल्मों में वे काफी सफल हैं। जब वे आपसे प्यार करते हैं तो वे कहते हैं, ‘जैसा मैं कहता हूँ वैसा करो, और तुम्हारी सारी समस्याएँ दूर हो जायेंगी।’ लेकिन मैं उन्हें मेरी जिन्दगी में दखल देना नहीं चाहता था।”

    इसके बाद अनुराग नें बताया कि वे फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख़ खान की सबसे ज्यादा इज्जत करते हैं। उन्होंने बताया, “मैं दुनिया में किसी के साथ भी लड़ सकता हूँ, लेकिन वे (शाहरुख़) ही एक ऐसे इंसान हैं, जिनसे मैं जुबान नहीं लड़ा सकता हूँ। यदि वे मुझे चुप रहने को कहें तो मैं चुपचाप कोने में बैठ जाऊँगा। मेरे दिल में उनके लिए इतनी इज्जत है।”

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।