अभी हाल ही में, शाहरुख़ खान और अनुष्का शर्मा अपनी फिल्म ‘जब भी मेट सेजल’ का प्रचार करने, वाराणसी पहुंचे थे। इसी बीच, शाहरुख़ अपने फैंस से रूबरू होने वाराणसी के अशोका इंस्टीटुए आये थे । अशोका इंस्टिट्यूट ने किंग खान की सुरक्षा के लिए 224 जवान तैनात किये गए थे। खबरों के हिसाब से संस्थान ने इन सैनिकों को 51 .132 रुपए ही अदा किये, जबकि पहले से तय किया गया था कि पुलिसकर्मियों को 6.11 लाख जैसी मोटी रकम दी जाएगी। और, बची राशि का भुक्तान न करने पर, पुलिस विभाग ने संस्थान को फरमान जारी कर दिया। संस्थान ने बकाया राशि देने से इंकार कर दिया और पुलिस विभाग से शाहरुख़ खान से बाकि की 5.59 लाख हासिल करने का निवेदन किया।
कार्यक्रम के संयोजक अंकित मर्या ने अपनी बात की पुष्टि करते हुए कहा कि शाहरुख़ और उनकी टीम मात्र एक घंटे के लिए उनके कार्यक्रम में शरीक हुई। उनकी टीम और भी कार्यकर्मों के लिए शहर में रुकी हुए थी। इसी वजह, से उनको एयरपोर्ट्स और जगहों पर पुरे दिन के लिए सुरक्षाकर्मियों की ज़रूरत पड़ी। आगे, संयोजक ने प्रार्थना भी की है कि बकाया राशि का नोटिस शाहरुख़ और उनकी टीम को दिया जाये।
मौर्या ने यह भी बताया कि संस्थान के भीतर कुछ ही पुलिसकर्मी लगाए गए थे, क्योकि वो जगह पहले से ही सुरक्षित है।