Tue. May 21st, 2024
रवि शास्त्री

भारत और दक्षिण अफ्रीका के मध्य होने जा रही सीरीज को लेकर भारत के पूर्व बल्लेबाज़ और इस समय भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री का बयान आया है, उनका कहना है कि भारत अपने विदेशी दौरे पर इतिहास रचने जा रहा है। आपको बता दें भारतीय टीम इस श्रृंखला में तीन टेस्ट, छह वनडे और 3 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली है। दरअसल, हाल हीं में भारतीय बल्लेबाज़ और टेस्ट में भारत के उपकप्तान अजिंक्या रहाणे भी भारतीय टीम के आगामी दौरे को लेकर बयान दे चुकें है उनके अनुसार “यह संभवतः दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक श्रृंखला जीतने का सबसे अच्छा मौका है”।

दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच ने एक निजी समाचार चैनल से बोलते हुए कहा कि भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी श्रृंखला नहीं जीती है, लेकिन अगामी दौरे पर इतिहास बदलने को लेकर टीम आश्वस्त हैं, भारतीय टीम इस समय बेहतरीन फॉर्म में है और बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है आपको बता दें इस साल वह एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हारी है।
शास्त्री ने कहा कि “आने वाले नए साल के माह से शुरू होने वाली श्रृंखला पर हमारी मानसिकता में कोई बदलाव नहीं होगा, हमारे लिए सभी विपक्षी टीमें एक समान हैं, हम हर विपक्षी टीम का सम्मान करते हैं और हर मैच हमारा घरेलू मैच होता है”।

उन्होंने आगे कहा कि “अगला दौरा दक्षिण अफ्रीका का है, जहां हम एक भी सीरीज नहीं जीते हैं, यह हमारी टीम के पास कुछ अलग करने का बेहतरीन मौका है”। गौरतलब है भारत और दक्षिण अफ्रीकी के मध्य होने जा रहे श्रृंखला को लेकर यह कोई पहला बयान नहीं है इससे पहले भी पूर्व अफ्रीकी कप्तान ग्रेमी स्मिथ, भारत के दिगज्ज फ्रीकी गेंदबाज़ हरभजन सिंह और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता एम.एस.के प्रसाद भी दे चुकें है।