Thu. Dec 26th, 2024
    रवि शाष्त्री, भरत अरुण

    भारत के नए मुख्य कोच रवि शास्त्री ने आज बीसीसीआई के साथ एक बैठक में ज़हीर खान को बोलिंग कोच के पद से हटाने का फैसला किया है। इसके साथ ही शाष्त्री ने राहुल द्रविड़ को सहायक कोच के पद से भी हटा दिया है। ज़हीर खान की जगह अब भरत अरुण भारत के नए बोलिंग कोच होंगे।

    इसी के साथ संजय बांगड़ टीम के नए सहायक कोच होंगे। इससे पहले बांगड़ बैटिंग कोच थे। यह कोच समिति 2019 के विश्व कप तक भारतीय टीम के साथ रहेंगे। इस मीटिंग के बात एक बात तो तय हो गयी कि शास्त्री ने अपना सपोर्टिंग स्टाफ खुद ही चुना है।

    जाहिर है हाल ही में क्रिकेट एडवाइजरी कमिटी ने रवि शाष्त्री को भारत का मुख्य कोच चुना था। इसके साथ उन्होंने राहुल द्रविड़ को बैटिंग कोच एवं ज़हीर खान को बोलिंग कोच चुना था। इसपर बीसीसीआई ने कमिटी को कहा कि उन्हें सिर्फ मुख्य कोच चुनने के लिए कहा था और न कि बैटिंग कोच और बोलिंग कोच। इसके बाद बीसीसीआई ने रवि शाष्त्री के साथ बैठक कर राहुल द्रविड़ और ज़हीर खान का पता साफ़ कर दिया।

    रवि शाष्त्री औ विराट कोहली

    इस फैसले के बाद बीसीसीआई की तरफ से विनोद राय ने कहा कि यह फैसल रवि शाष्त्री के कहने पर लिया गया है। ये फैसल भारतीय टीम के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।