Sun. Jan 12th, 2025
    टीवी अभिनेता शालीन मल्होत्रा के घर लगी भीषण आग, सब सुरक्षित

    मुंबई में गुरुवार, 25 अप्रैल, 2019 को टीवी अभिनेता शालीन मल्होत्रा के घर में भीषण आग लग गई। अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया का सहारा लेकर अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों को सूचित किया कि वह और उनका परिवार ठीक है। ऐसा लगता है जैसे अभिनेता सदमे की स्थिति में है। लिविंग रूम में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और उनका पूरा घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

    खबरों के अनुसार, जब ये घटना हुई थी तो शालीन का पालतू कुत्ता उस वक़्त घर के अन्दर ही था। उन्होंने कहा कि उनका कुत्ता चोटिल हो गया था और अब ठीक हो रहा है। शालीन और उनका पूरा परिवार उनके जीजाजी के घर रह रहा है।

    shaleen with pets

    शालीन ने रियलिटी शो ‘रोडीज 4’ से अपने टीवी करियर की शुरुआत की थी। शो के खत्म होते ही, फिक्शन शो की दुनिया में उन्होंने शो ‘अर्जुन’ से कदम रखा। उसके बाद उन्होंने कई मशहूर शो में काम किया जिसमे ‘अदालत’, ‘अर्जुन’, ‘कोई लौट के आया है’, ‘प्यार तूने क्या किया’ और ‘लाडो 2’ जैसे शो शामिल हैं। वह आखिरी बार टीवी शो ‘लाडो- वीरपुर की मर्दानी’ में युवराज चौधरी के किरदार में दिखाई दिए थे। शो में उनके विपरीत अविका गौर नज़र आई थी।

    shaleen-avika

    व्यक्तिगत ज़िन्दगी की बात की जाये तो, अभिनेता ने अपनी बेस्ट फ्रेंड दीक्षा रामपाल से शादी की थी जो एक एक्सेसरी डिज़ाइनर हैं। दोनों 2014 में 2 जून में शादी के बंधन में बंधे थे और फ़िलहाल अपनी शादीशुदा ज़िन्दगी जी रहे हैं।शालीन के पास दो पालतू कुत्ते हैं जिनकी तसवीरें वह अक्सर सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। यहाँ तक कि उन्होंने अपनी दोनों कुत्तो के लिए उनका अपना इंस्टाग्राम अकाउंट भी बना रखा है।
    shaleen-diksha

     

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *