Tue. Jan 21st, 2025

    नई दिल्ली, 4 जून (आईएएनएस)| शादी कराने वाली वेबसाइट शादी डॉट कॉम ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि उसने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता का अकाउंट खत्म कर दिया है।

    गुप्ता के खिलाफ एक अपरिचित मेल से शिकायत आई थी कि वह वेबसाइट का प्रयोग महिलाओं से गंदी बात करने के लिए कर रहे हैं।

    यह संजीव गुप्ता वही है जिसने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस. लक्ष्मण के खिलाफ बीसीसीआई की समिति सीएसी का सदस्य रहते आईपीएल फ्रेंचाइजियों के साथ जुड़ने पर हितों के टकराव की शिकायत दर्ज कराई थी।

    आईएएनएस ने शादी डॉट कॉम को संजीव के खिलाफ की गई शिकायत के संबंध में जानकारी के लिए एक मेल भेजा था जिसके जबाव में वेबसाइट ने कहा है, “शिकायत पर जरूरी कदम उठा लिए गए हैं और उनकी प्रोफाइल को साइट से खत्म कर दिया गया है। हम हर शिकायत को गंभीरता से लेते हैं और उसे फॉलो भी करते हैं।”

    आईएएनएस से पास वो मेल भी है जिसमें सबूतों के साथ गुप्ता के खिलाफ गलत व्यवहार की शिकायत की गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा था कि गुप्ता के बार में साइट को बता दिया गया है और उनकी प्रोफाइल को ब्लॉक करने को कहा गया है।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *