Sun. Dec 22nd, 2024
    शाकिब-अल-हसन

    शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) विश्वकप में 1000 रन बनाने वाले बांग्लादेश के पहले खिलाड़ी बन गए है। बांग्लादेश के विश्वकप के 7वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ, शाकिब ने डेविड वार्नर को पछाड़कर टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना लिए है।

    शाकिब अल हसन पहले से ही बांग्लादेश के सबसे महान क्रिकेटर हैं। कुलमिलाकर, वह 19वें ऐसे बल्लेबाज बन गए है जिन्होने विश्वकप के इतिहास में 1000 रन बना लिए है। इस सूची में शाकिब अकेले बांग्लादेशी खिलाड़ी है-सूची में 5 खिलाड़ी श्रीलंका, 3 ऑस्ट्रेलिया, 3 दक्षिण-अफ्रीका, 3 दक्षिण-अफ्रीका, 3 वेस्टइंडीज, 2 भारत, 1 पाकिस्तान और 1 न्यूजीलैंड का शामिल है।

    शाकिब, जिन्होने 2007 से 2019 के बीच चार विश्वकप खेले है, उन्होने यह मुकाम विश्वकप के 27वें मैच में हासिल किया है।

    शाकिब इंग्लैंड एवं वेल्स में चल रहे विश्वकप में बांग्लादेश के लिए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार फॉर्म में है। उन्होने अपने 2019 विश्वकप अभियान की शुरुआत शानदार तरीके से की थी और दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 75 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 64 रन की पारी खेली थी। उसके बाद उन्होने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो शानदार शतक भी जड़े थे।

    शाकिब ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 41 रन की पारी खेली थी और आज भी अफगानिस्तान के खिलाफ चल रहे मैच वह शानदार बल्लेबाजी कर रहे है।

    शाकिब बांग्लादेश के लिए वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचो में तमीम इकबाल के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। तमीम और शाकिब के अलावा किसी भी बांग्लादेश के खिलाड़ी के नाम वनडे क्रिकेट में 6000 रन है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *