Fri. Oct 25th, 2024
    शाकिब अल हसन

    बांग्लादेश के आलराउंडर शाकिब-अल-हसन अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैचो में 5000 रन के साथ 250 विकेट लेने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए है। वह विश्वकप के अपने ओपनर मैच में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 21 रन से जीत में हीरो रहे।

    शाकिब ने 5000 रन और 250 विकेट लेने के लिए केवल 199 मैच खेले है। इससे पहले, अब्दुल रज्जाक ने यह मुकाम 258 वऩडे मैचो में पूरा किया था। शाहिद अफरीदा ने यह मुकाम 273 जैक कैलिस और सनथ जयसूर्या ने 296 और 304 मैचो में पूरा किया है।

    शाकिब-अल-हसन ने बांग्लादेश के सर्वोच्च वनडे स्कोर में 330 में 84 गेंदो में 75 रन की पारी खेली थी और गेंदबाजी में उन्होने 10 ओवर में 50 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।

    अपने इस शानदार प्रयास के लिए शाकिब को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया है।

    मैच खत्म होने के बाद, शाकिब ने कहा बांग्लादेश को अपने ऊपर भरोसा और आत्मविश्वास है कि वह इस साल विश्वकप में अच्छा करेंगे। उन्होने 2017 चैंपियस ट्रॉफी इंग्लैंड में खेली है और यहा परिस्थितियां उससे अलग नही है।

    शाकिब ने आगे कहा, ” मुझे लगता है कि यह हमारी सर्वश्रेष्ठ जीत में से एक है। विश्व कप में पहले भी कुछ उतार-चढ़ाव आए हैं, लेकिन इस बार हम साबित करना चाहते हैं और इससे अच्छी कोई शुरुआत नही हो सकती। यहा पहुंचकर, हमे अपने आप पर भरोसा था, हम इस प्रकार की शुरुआत की जरुरत है और हम इस गति को बनाए रखेंगे। मैंने दो साल वॉर्केस्टरशायरके लिए खेला है और मैं यहा की परिस्थितियां जानता हूं।”

    उन्होने आगे कहा, ” हमने यहां 2017 चैंपियंस ट्रॉफी खेली है और हम जानते है कि यहा के विकेट कैसे बर्ताव करते है, हम जानते है यहां बल्लेबाजी के लिए अच्छी विकेट है।”

    बांग्लादेश की टीम अपने अगले मुकाबले में 5 जून को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *