बांग्लादेश की टीम के कप्तान शाकिब-अल-हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचो की सीरीज में बल्ले और गेंद दोनो से बहतर प्रदर्शन किया था जिसकी बदौलत वह टी-20 प्लेयर रैंकिंग में एक लंबी छलांग लगाने में कामयाब हुए है। अपने इस बेहतर प्रदर्शन के बावजूद वह अपनी टीम को टी-20 सीरीज जीतवाने में कामयाब नही हो पाई और वेस्टइंडीज की टीम ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की।
शाकिब ने इस सीरीज में 103 रन बनाए है, जिसमे पहले मैच की 61 रन की पारी और ढाका की नाबाद 42 रन की पारी भी शामिल है जिसमें टीम ने जीत दर्ज की थी। इसी के साथ उन्होने सात पायदानो की छलांग लगाकर बल्लेबाजो की रैंकिंग मे 37वा स्थान प्राप्त किया।
BREAKING: Windies opener Evin Lewis storms into 🔝 five!
Find out who else made significant gains in the latest @MRFWorldwide ICC Men's T20I Player Rankings! 👇https://t.co/oUB6wX9soP pic.twitter.com/qCEk3u5Ux2
— ICC (@ICC) December 23, 2018
बाएं हाथ के गेंदबाज शाकिब-अल-हसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में तीनो मैचो में 8 विकेट चटकाए थे। जिसकी बदौलत वह टी-20 फार्मेट के गेंदबाजो की रैंकिंग में 10वें से 7वें स्थान पर आ गए है। शाकिब, टेस्ट मैच रैंकिंग में टॉप ऑलराउंडर है, वही एकदिवसीय ऑलराउंडरो की लिस्ट में वह दूसरे स्थान पर है और वह टी-20 रैंकिंग की ऑलराउंडर लिस्ट में भी दूसरे स्थान पर बने हुए है।
वही बांग्लादेश के खिलाड़ी महमुदुल्लाह ने भी तीनो प्रारूपो में अच्छी रैंकिंग प्राप्त की है। उन्होने इस सीरीज में 66 रन बनाए थे, जिसके कारण वह बल्लेबाजी की रैंकिंग में 31वें स्थान पर आ गए है। वही उन्होने गेंदबाजी करते हुए इस सीरीज में 5 विकेट चटकाए थे और गेंदबाजी की रैंकिंग में वह 51वें स्थान पर है। वही ऑलराउंडरो की लिस्ट में उन्हे एक स्थान का फायदा हुआ है वह 5वें से चौथे स्थान पर आ गए है।
Windies win the match by 50 runs and the series 2-1!
Keemo Paul was in fine form with the ball, taking 5/15, the best figures ever recorded by a West Indian bowler in T20Is 👏👏
Follow 👇#BANvWI | https://t.co/zQXBwbFKMX pic.twitter.com/h3TyBKPbxD
— ICC (@ICC) December 22, 2018
बांग्लादेश की टीम से और जिस खिलाड़ी ने रैंकिंग में सुधार किया है वह लिटन दास है, 26 स्थान नीचे खिसक कर 47वें स्थान हासिल किया है।
वही वेस्टइंडीज की टीम से, ओपनर बल्लेबाज ईवन लुईस ने 11 पायदानो की छलांग लगाकर टी-20 बल्लेबाजो की रैंकिंग में चौथा स्थान हासिल किया है। उन्होने इस सीरीज में 108 रन बनाए थे। वही शाई होप 82वे स्थान से 80वे स्थान पर आ गए है। वही निकोलहस पूरन ने 16 पायदान आगे बढ़कर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 88वीं रैंकिंग प्राप्त की।
वही वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैथवैट 8 पायदान नीचे खिसकर 22वे स्थान पर आ गए है वही कीमो पॉल को गेंदबाजो की रैंकिंग में 30 स्थान प्राप्त हुआ है।
इन दोनो टीमो के खिलाड़ियो के अलावा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में और किसी खिलाड़ी की रैंकिंग में कोई बदलाव नही आया।