Thu. Jan 23rd, 2025
    शाकिब-अल-हसन

    बांग्लादेश (Bangladesh) के आलराउंडर खिलाड़ी शाकिब-अल-हसन (Shakib Al Hasan) ने सोमवार को एक अनोखा रिकार्ड दर्ज किया है क्योंकि वह वनडे क्रिकेट में 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है। अनुभवी आलराउंडर जो वर्तमान में नंबर-एक आलराउंडर है उन्होने कल टॉन्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने एकदिवसीय करियर का 9वां शतक जड़ा और अफनी टीम को विंडिज के खिलाफ 7 विकेट से आरामदायक जीत दर्ज करवाई।

    पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने बांग्लादेश के सामने 321 रनो का एक विशाल स्कोर रखा। जिसमें शाई होप, ईवन लुईस और शिमरोन हेटमॉयर के अर्धशतक पारिया शामिल थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को एक शानदार शुरुआत मिली और तमिम इकबाल (48) और सौम्या सरकार (29) ने पहले विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की।

    https://www.instagram.com/p/By0gOJYgSsj/?utm_source=ig_web_copy_link

    उसके बाद शाकिब और तमीम के बीच दूसरे विकेट लिए (69) रन की साझेदारी हुई और तमीम रन आउट होकर अपना विकेट गंवा बैठे। हालांकि, आलराउंडर ने दूसरे छोड़ से रन बनाने जारी रखे।

    उसके बाद बल्लेबाजी करने आए मुश्फिकुर रहीम ने पांच गेंदो में 1 रन बनाए थे। शाकिब ने उसके बाद लिट्न दास के साथ चौथे विकेट के लिए नाबाद 189 रन की साझेदारी की और टीम को जीत के पार लेकर गए। शाकिब ने अपनी शानदार पारी में 16 शानदार चौके लगाए। वह मैच में दोनो टीम में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी रहे क्योंकि उन्होने एक शतक के साथ गेंदबाजी में भी 2 विकेट चटकाए थे।

    वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने इस जबरदस्त प्रदर्शन के बाद, शाकिब शाहिद अफरीदी, जैक कैलिस और सनथ जयसूर्या को पछाड़कर 6000 रन और 200 विकेट लेने वाले सबसे तेज खिलाड़ी बन गए है। वह बांग्लादेश की टीम से एकदिवसीय क्रिकेट में 6000 रन लगाने वाले भी दूसरे खिलाड़ी है। शाकिब ने 99 गेंदो में 124 रन की पारी खेली थी जिसमें 16 चौके शामिल थे।

    लिटन दास ने भी शाकिब का बखूबी साथ निभाया और 69 गेंदो में 94 रन बनाए और विडिंज से मैचो को दूर ले जाने में कामयाब रहे। दोनो ने मैच बहुत जल्दी खत्म किया था और टीम को 8.3 ओवर शेष रहते मैच जितवा दिया था। 322 रनो का चेस बांग्लादेश का विश्वकप में संयुक्त दूसरा सबसे सफल चेस है।

    https://www.instagram.com/p/By0T1wpgTzM/?utm_source=ig_web_copy_link

    अपने शानदार शतक के बाद शाकिब-अल-हसन टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए है। अबतक खेले चार मैचो में बांग्लादेश के खिलाड़ी के नाम 384 रन है।

    By अंकुर पटवाल

    अंकुर पटवाल ने पत्राकारिता की पढ़ाई की है और मीडिया में डिग्री ली है। अंकुर इससे पहले इंडिया वॉइस के लिए लेखक के तौर पर काम करते थे, और अब इंडियन वॉयर के लिए खेल के संबंध में लिखते है

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *