Sun. Jan 12th, 2025
    शाकिब अल हसन बांग्लादेश

    बांग्लादेश क्रिकेट टीम भले ही ज़्यादा ख्याति से वांछित है, मगर शाकिब अल हसन के रहते उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी पहचान के लिए जूझने या लड़ने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। टी20 और टेस्ट मैच टीम के बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन ने बतौर आल राउंडर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में प्रथम स्थान पर अपना आधिपत्य कायम रखा है। बुधवार को जारी हुई आईसीसी की टी20 रैंकिंग्स के बाद यह बात सामने आई। शाकिब अल हसन के साथ साथ अफ़ग़ानिस्तान के मोहम्मद नबी, वेस्ट इंडीज के मार्लोन सैमुएल्स, दक्षिण अफ्रीका के जे पी डुमिनी और ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल का नाम टॉप फाइव में शामिल है।

    शाकिब अल हसन वन डे के अंतरराष्ट्रीय, टी 20 अंतरराष्ट्रीय और टेस्ट मैचों में क्रमशः 359, 353 और 437 अंक हैं जो कि किसी भी आल राउंडर के लिये अब तक सर्वाधिक हैं। शाकिब अल हसन ने टी20 में अपनी प्रथम श्रेणी मोहम्मद हफ़ीज़ से वापस लेते हुए सभी प्रारूपों में खुद को सर्वोपरि साबित किया। बात अगर ताज़ा जारी की गई टी 20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग्स की की जाए तो गेंदबाज़ी में न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनेर और बल्लेबाज़ी में पाकिस्तान के बाबर आज़म ने अपनी रैंकिंग में सुधार लाते हुए खुद को प्रथम स्थान तक पहुंचाया है।

    इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली बल्लेबाज़ों में तीसरे स्थान पर हैं। पर बात अगर वन डे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग की की जाए तो कोहली सर्वोच्च स्थान पर विराजमान हैं। कोहली के ठीक पीछे ही दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के ए बी डिविलियर्स हैं जिनसे फिलहाल कोहली की रैंकिंग को कोई खतरा नहीं हैं क्योंकि डिविलियर्स आने वाले वन डे सिरीज़ के शुरुआती तीन मैच नहीं खेल पाएंगे।