वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रही तीन वनडे मैचो की सीरीज के दूसरे मैच मे एक शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दर्ज करवायी और सीरीज मे 1-1 से बराबरी करली।
ढाका मे खेले गए इस मैच मे शाई होप ने 144 गेंद मे नाबाद 146 रन बनाए जिसमे 12 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
256 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को पहला झटका दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा और होप के साथ ओपनिंग करने आए चंद्रपॉल हेमराज 3 रन बनाकर पविलियन लौटना पड़ा। उसके बाद मैदान मे बल्लेबाजी करने डैरेन ब्रावो उतरे और उन्होने होप के साथ टीम के लिए रन जोड़ना शुरु किया और खेल के 16.4 ओवर मे 27 रन बनाकर आउट हो गए।
उसके बाद चार नंबर मे वेस्टइंडीज की तरफ से सेमुयलस बल्लेबाजी करने आए उन्होने ने भी होप के साथ मिलकर साझेदारी की लेकिन अपनी इनिंग को एक बड़ी इनिंग परिवर्तित नही कर पाए और 30वे ओवर मे अपना विकेट गंवा बैठे, सेमुयलस ने 45 गेंदो का सामना करके 26 रन बनाए। वेस्टइंडीज की तरफ से उसके बाद 5वे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेटमायर ने 10 गेंदो मे 14 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया उसके बाद कप्तान पोवेल भी कुछ खास नही कर पाए और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रोस्टेन चेस भी उसके बाद 38.6 ओवर मे मुस्ताफिजुर का शिकार हो गए और 9 रन ही बना पाए लेकिन तब तक एक तरफ से बल्लेबाजी कर रहे शाई होप ने मैच को जीत के बेहद करीब ला दिया था। उन्होने 49.4 ओवर मे वेस्टइंडीज की टीम को 4 विकेट से मैच जितवा दिया उनके साख कीमो पॉल भी 18 रन बनाकर नाबाद रहे।
पहले बल्लेबाजी कर रही बाग्लादेश की टीम से तीन अर्धशतक लगे जिसमे सबसे ज्यादा 65 रन शाकिब-अल-हसन के थे, तमीम और रहीम ने टीम के लिए 50 और 62 रन की पारी खेली और 50 ओवर मे 7 विकेट खोकर 255 रन ही बना पाए। वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज औशेन थॉमस रहे उन्होने 10 ओवर मे 55 रन देकर 3 विकेट लिये।
वही बांग्लादेश की टीम से रुबेल हुसैन औऱ मुस्ताफिजुर रहमान को 2-2 विकेट मिले लेकिन वह अपनी टीम को जीत नही दिला पाए। पहला वनडे मैच बांग्लादेश की टीम ने 5 विकेट से जीता था। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच शुक्रवार को सायलेट मे खेला जाएगा।