Sun. Jan 19th, 2025
    शहीर शेख: एक छोटा किरदार निभाने के लिए भी तैयार हूँ अगर वो मुझे लुभाता है

    शहीर शेख टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहीते अभिनेता में से एक हैं। न केवल उनके अभिनय के लिए बल्कि उनके हॉट लुक्स भी उन्हें अपने समकालीनों से अलग बनाते है। हालांकि, जब बात उनकी तारीफ करने की आती है तो वह काफी शर्मीले हैं और उन्हें नहीं पता कि लोगो की तारीफों को कैसे लेना है। अभिनेता ने ये भी कहा कि उनके सह-कलाकारों को पता है कि उन्हें भगाने के लिए उनकी तारीफ करना ही काफी है।

    लेकिन स्क्रीन पर अच्छा दिखने का श्रेय वह अपने निर्देशक को देते हैं। उन्होंने कहा कि एक इन्सान को ऑनस्क्रीन अच्छा दिखाने के लिए बहुत मेहनत की जाती है और ये निर्देशक की रचनात्मक कौशल पर ज्यादा निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि ये निर्देशक का काम होता है दर्शको के मन में किसी अभिनेता के गुड लुक्स की धारणा बनाना। और इसके लिए स्लो मोशन, अच्छे कपड़े, अच्छी लाइटिंग समेत बहुत सी चीजों का इस्तेमाल होता है।

    shaheer

    उन्होंने ये भी बताया कि बात सिर्फ तुम्हारे कैसे दिखने की नहीं है, बल्कि लोग आपको कैसे देखते हैं इस पर भी निर्भर करता है। उन्होंने उल्लेख किया कि इन्सान का कुल मिलाके पूरा व्यक्तित्व मायने रखता है। अभिनेता ने कई बार कहा है कि वह खुद को छोटे परदे पर नहीं देखते हैं क्योंकि वह आलोचनात्मक हो जाते हैं, हालांकि, उन्हें अपने पिछला शो ‘दास्ताँ-ए-मोहब्बत: सलीम अनारकली’ देखना बहुत पसंद था।

    एक सफल अभिनेता बनने और करियर में की गयी पसंद के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि वह सफलता को करियर में चुने विकल्पों पर हावी नहीं होने देते हैं। वह एक छोटा किरदार निभाने के लिए भी राज़ी हो जायेंगे अगर वो उन्हें लुभाता है तो। अंत में उन्होंने कहा कि वह कभी चीजों की ये सोचकर योजना नहीं बनाते कि वह कितने कामयाब हैं।

    क्या टीवी अभिनेता शहीर शेख जल्द रखने वाले हैं बॉलीवुड में कदम? जानिए उनका जवाब

    इन दिनों, वह टीवी शो ‘यह रिश्ते हैं प्यार के’ में अबीर के किरदार में दिखाई देते हैं।

    By साक्षी बंसल

    पत्रकारिता की छात्रा जिसे ख़बरों की दुनिया में रूचि है।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *