शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद के बीच की जुबानी जंग ने अब कानूनी रूप ले लिया है। शशि थरूर ने रविशंकर प्रसाद को कानूनी नोटिस भेजते हुए माफ़ी मांगने की मांग की है।
दरअसल थरूर ने एक अनाम RSS नेता के हवाले से मोदी को शिवलिंग पर बैठा बिच्छू कहा था जिसे चप्पल मार कर नहीं हटा सकते। थरूर ने ये बात बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में कही थी। थरूर ने कहा था कि मोदी के लिए ये बातें एक RSS नेता ने एक जर्नलिस्ट से कहा था। रविवार को बेंगलुरु में कार्यक्रम में थरूर, मोदी पर लिखी अपनी किताब The Paradoxical Prime Minister के बारे में बात कर रहे थे।
थरूर के इस बयान के बाद रविशंकर प्रसाद ने उन्हें ट्विटर पर हत्या का आरोपी कहा था। प्रसाद का इशारा थरूर की सुनंदा पुष्कर की आत्महत्या की तरफ था।
Shashi Tharoor who is accused in a murder case has attempted to disrespect Lord Shiva.
I seek a reply from Rahul Gandhi who claims himself to be a Bhakt of Lord Shiva on this horrific denunciation of Hindu gods by a Congress MP.
Rahul Gandhi must apologize to all Hindus. pic.twitter.com/QeShJoCHDZ
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) October 28, 2018
खुद को हत्या का आरोपी बताये जाने के बाद थरूर ने रविशंकर प्रसाद से माफ़ी की मांग की थी। जब प्रसाद ने माफ़ी नहीं मांगी तो अब थरूर ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।
शशि थरूर और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग अक्सर चलते रहता है। अभी कल ही उन्होंने सरकार पटेल की 182 मीटर ऊँची मूर्ती बनाने के लिए मोदी पर सवाल उठाया था। थरूर ने कहा कि पटेल की मूर्ती से बड़ी या उसी साइज की गाँधी की कोई मूर्ती नहीं लेकिन पटेल जो उनके शिष्य थे उनकी मूर्ती 182 मीटर ऊँची है।
थरूर ने ये बातें तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान कही थी।