Sun. Nov 17th, 2024
    शशि थरूर

    शशि थरूर और रविशंकर प्रसाद के बीच की जुबानी जंग ने अब कानूनी रूप ले लिया है। शशि थरूर ने रविशंकर प्रसाद को कानूनी नोटिस भेजते हुए माफ़ी मांगने की मांग की है।

    दरअसल थरूर ने एक अनाम RSS नेता के हवाले से मोदी को शिवलिंग पर बैठा बिच्छू कहा था जिसे चप्पल मार कर नहीं हटा सकते। थरूर ने ये बात बेंगलुरु के एक कार्यक्रम में कही थी। थरूर ने कहा था कि मोदी के लिए ये बातें एक RSS नेता ने एक जर्नलिस्ट से कहा था। रविवार को बेंगलुरु में कार्यक्रम में थरूर, मोदी पर लिखी अपनी किताब The Paradoxical Prime Minister के बारे में बात कर रहे थे।

    थरूर के इस बयान के बाद रविशंकर प्रसाद ने उन्हें ट्विटर पर हत्या का आरोपी कहा था। प्रसाद का इशारा थरूर की सुनंदा पुष्कर की आत्महत्या की तरफ था।

    खुद को हत्या का आरोपी बताये जाने के बाद थरूर ने रविशंकर प्रसाद से माफ़ी की मांग की थी। जब प्रसाद ने माफ़ी नहीं मांगी तो अब थरूर ने उन्हें कानूनी नोटिस भेजा है।

    शशि थरूर और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग अक्सर चलते रहता है। अभी कल ही उन्होंने सरकार पटेल की 182 मीटर ऊँची मूर्ती बनाने के लिए मोदी पर सवाल उठाया था। थरूर ने कहा कि पटेल की मूर्ती से बड़ी या उसी साइज की गाँधी की कोई मूर्ती नहीं लेकिन पटेल जो उनके शिष्य थे उनकी मूर्ती 182 मीटर ऊँची है।

    थरूर ने ये बातें तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान कही थी।

    By आदर्श कुमार

    आदर्श कुमार ने इंजीनियरिंग की पढाई की है। राजनीति में रूचि होने के कारण उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ कर पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखने का फैसला किया। उन्होंने कई वेबसाइट पर स्वतंत्र लेखक के रूप में काम किया है। द इन्डियन वायर पर वो राजनीति से जुड़े मुद्दों पर लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *