तिरुवनंतपुरम में एक रैली के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी के नेता शशि थरूर के घायल होने के बावजूद रैली में शामिल होने पर उनके साहस की तारीफ की। बता दें, थरूर केरल के एक मंदिर पूजा करने दौरान घायल हो गए थे जिसकी वजह से उन्हें सिर में 6 टांके भी आए थे। शशि थरूर तिरुवनंतपुरम सीट से एक बार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।
राहुल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, जब थरूर घायल हुए थे तब मैं काफी चिंतित हो गया था। लेकिन यह देखकर मुझे खुशी हुई कि वह फिर से प्रचार करने आ गए। यह उनके साहस को दिखाता हैं। कांग्रेस अध्यक्ष के रूप मैं आप से कह रहा हूं, कि थरूर ने संसद में आपका अच्छा प्रतिनिधित्व किया हैं। वह आपके लिए संसद में बोलते हैं। वह केरला की धरोहर हैं।
घायल होने के बाद शशि थरूर को तिरुवनंतपुरम के मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भरती कराया गया था बुधवार को जांच के बाद उनको छुट्टी दे दी गई। अस्पताल में उनसे मुलाकात करने रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी गई थी, जो केरला भाजपा के चुनाव प्रचार के लिए गई थी। अस्पताल में हुई इस मुलाकात की तस्वीर थरूर ने सोशल मीडिया पर भी साझा करते हुए लिखा, केरल में व्यस्त चुनावी माहौल के बावजूद रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण मेरा हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंची, भारत की राजनीति में इस तरह की शिष्टता एक दुर्लभ गुण हैं और उन्होंने इसका एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया हैं।
इस से पहले शशि ने खुद ट्वीट कर अपने घायल होने की जानकारी दी थी। उन्होंने अपनी एक तस्वीर भी साझा की और लिखा,” तुलाभरम रस्म के दौरान एक भारी तराजू का हूक मेरे सिर पर गिर गया, खून ज्यदा बह गया मगर भगवान का शुक्र हैं कि आस पास के लोगों को कोई चोट नही लगी”।