मंगलवार को RBI के गवर्नर ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अचानक इस्तीफा दे दिया। उन्होंने यह पद पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के बाद ग्रहण किया था एवं अभी उन्हें गवर्नर बने दो ही साल हुए थे।
उनके इस्तीफे के बाद पूर्व वित्त सचिव शक्तिकांत दास को नया गवर्नर बनाया गया है। वे इस पद पर अगले तीन सालों के लिए कार्यरत होंगे।
Shaktikanta Das to take charge as RBI Governor at 10 a,m today (file pic) pic.twitter.com/jY9hm6ivUz
— ANI (@ANI) December 12, 2018
कौन हैं शक्तिकांत दास ?
शक्तिकांत पूर्व वित्त सचिव हैं एवं वित्त आयोग के मुख्य सदस्य रहे हैं। वे पिछले साल ही इस पद से सेवानिवृत हुए थे। सरकार के आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास को देश के सबसे शक्तिशाली लोगों में से एक मान जाता है एवं वे प्रधानमंत्री मोदी के भरोसेमन्द व्यक्ति हैं।
वित्त मंत्रालय सचिव के साथ साथ उन्होंने भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ एक्सपेंडिचर के जॉइंट सेक्रटरी, तमिलनाड़ु सरकार के स्पेशल कमिश्नर और रेवेन्यू कमिश्नर, इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के सेक्रटरी एवं कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है।
उन्होंने नोटबंदी के फैसले में भी अहम भूमिका निभायी थी। नोट बदलवाने आये लोगों के अंगूठों पर स्याही लगाने वाला मत भी इन्होने ही दिया था। नोटबंदी के समय उन्होंने नियमों को लेकर कई कांफेरेंसस की थी एवं कई मुख्य फैसले भी लिए थे। इन कारणों के चलते वे नोटबंदी के समय एक मशहूर चेहरे बन गए थे।
Rajiv Kumar, NITI Aayog VC, on Urijit Patel's resignation:RBI is such a professional institution that business will continue. It's not dependent on any individual be it a governor who has done an amazing work in last 2 yrs. Now that this has happened RBI will do whatever required pic.twitter.com/wRj1P7k82d
— ANI (@ANI) December 11, 2018
उर्जित पटेल के अचानक पद छोड़ने की वजह :
RBI के 24वें गवर्नर उर्जित पटेल ने मंगवार को अचानक अपना पद छोड़ने की वजह कुछ व्यक्तिगत कारणों को बतायी लेकिन माना जा रहा है की इसकी वजह उनके एवं केंद्र सरकार के बीच कुछ मतभेद थे।
हालांकि, पिछले दिनों आरबीआई की बोर्ड बैठक के बाद खबर आई थी कि सरकार और उर्जित पटेल के बीच चीजें ठीक हो गई हैं, लेकिन सोमवार को अचानक उन्होंने इस्तीफा दे दिया जिससे यह निश्चित हुआ है की उनके एवं सरकार के बीच कुछ अनबन थी किसके चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है।
गवर्नर चुने जाने पर लोगों की प्रक्रिया :
RBI के 25वें गवर्नर चुने जाने पर लोग उनकी शिक्षा पर सवाल उठाने लगे। बहुत से लोगों ने ट्वीट करके उनके ऊपर व्यंग किये।
लोग ट्वीट रहे हैं की पिछले सभी गवर्नर ने इकोनॉमिक्स से स्नातक किया है लेकिन उन्होंने इतिहास से तो यह उन्हें इसके लिए योग्य नहीं बनाता। दुसरे लोग कह रहे हैं कि यह प्रधानमंत्री मोदी की चमचागिरी कि वजह से गवर्नर से बने हैं।
निचे लोगों के कुछ ट्वीट देखिये उनका क्या क्या कहना है :
https://twitter.com/ARanganathan72/status/1072527121510211585
https://twitter.com/acjoshi/status/1072534636201422848
Even my nightmares make more sense than the Shaktikanta Das appointment as RBI governor. So much to process.
— Rupa Subramanya (@rupasubramanya) December 11, 2018
इतना ही नहीं कुछ लोग शक्तिकांत दास की पहले की ट्वीट दिखाकर उन्हें अयोग्य बता रहे हैं :
Ladies and Gentlemen – The new @RBI Governor – @DasShaktikanta https://t.co/byuQlkWvLT
— Tinu Cherian Abraham (@tinucherian) December 12, 2018
लोग जब से वह गवर्नर घोषित हुए हैं तबसे उन्हें अयोग्य भी बता रहे हैं एवं उनकी शैक्षिक योग्यता पर भी सवाल उठा रहे हैं। वे पूछ रहे हिं की इतिहास विषय में MA करने वाला व्यक्ति कैसे RBI का गवर्नर बन सकता है।
असलियत यह है की ऐसा कहीं नहीं लिखा है की RBI के गवर्नर बन्ने के लिए व्यक्ति को इकोनॉमिक्स से स्नातक करना है। अतः दास गवर्नर बनने के पूरी तरह से योग्य हैं एवं पहले वित्त मंत्रालय के सचिव रह चुके हैं जिससे वे RBI संभालने के योग्य भी हैं।