मंगलवार की शाम को एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अधिकारिक घोषणा कर दी है कि वे आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं अजित पवार व पार्थ पवार को अभी इंतजार करना होगा।
वे अभी राज्यसभा के सदस्य है। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी पार्टी के लोगों ने उन्हें दक्षिणी-पश्चिमी महाराष्ट्र के मधा से चुनाव लड़ने के लिए कह रहे हैं।
वंशवाद को बढ़ाने का आरोप उनपर लगा है, इस बाबत जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पार्थ पवार, अजित पवार और रोहित पवार चुनाव नहीम लड़ेंगे। हालांकि इस वाक्य को कुछ समय बाद आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, लेकिन ‘मैं चुनाव लड़ूंगा।’
एनसीपी चीफ की बेटी सुप्रिया सुले वर्तमान में अपने पारिवारिक विधानसभा क्षेत्र बारामती से चुनाव लड़ेंगी।
उनके भतीजे शरद पवार विधायक व पूर्व उप-मुख्यमंत्री हैं।
हालांकि यह अटकलें सुनने में आ रही हैं कि पार्टी शरद पवार के बेटे पार्थ पवार को मावल लोकसभा सीट से उतार सकती है।