Mon. Jan 6th, 2025
    sharad pawar rahul gandhi

    नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)| राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार और जद-एस नेता व कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से उनके आवास पर जाकर मिले और कहा कि लोकसभा चुनाव में हार के कारण पार्टी का अपना पद न छोड़ें।

    कांग्रेस नेताओं के मुताबिक, राकांपा प्रमुख शरद पवार कांग्रेस प्रमुख के आवास पर पहुंचे और उनसे लगभग 25 मिनट बातचीत की। समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने हाल के लोकसभा चुनाव में अपनी-अपनी पार्टी के खराब प्रदर्शन पर चर्चा की।

    पार्टी नेताओं ने बताया कि पवार ने राहुल से पार्टी का शीर्ष पद न छोड़ने के लिए भी कहा।

    पवार से पहले, कुमारस्वामी भी राहुल से उनके आवास पर जाकर मिले और उनसे पार्टी का पद न छोड़ने का आग्रह किया।

    जनता दल (सेक्युलर) के नेता ने राहुल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैंने राहुल से कहा कि वह अपना पद न छोड़ें।” कुमारस्वामी ने कहा कि उन्होंने राहुल को कर्नाटक के राजनीतिक घटनाक्रमों से भी अवगत कराया।

    उन्होंने यह भी कहा कि वह शाम में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *