राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के आध्यक्ष शरद पवार ने प्रधानमंत्री मोदी के उनके परिवार के सदस्यों के बारे में बोलने पर निशाना साधते हुए कहा, प्रधानमंत्री मोदी के पत्नी व बच्चे तो हैं नही तो वह परिवार की विशेषता किया समझेंगे।
सोमवार को एक रैली को संबोधित करते हुए पवार ने कहा, उनके परिवार में कोई नही हैं, तो वह कैसे उनको कैसे पता एक परिवार कैसे चलता हैं और बेटे और पत्नी का ख्याल कैसे रखा जाता हैं। यह ही कारण हैं कि वह दूसरों के घरों में झाकते रहते हैं। मोदी जी, दूसरों के घरों झाकना अच्छी बात नही हैं। मैं और भी बहुत कुछ बोल सकता हूं लेकिन में इस से नीचे नही जाऊंगा।
एनसीपी के प्रमुख ने कहा, मोदी हर समय उनके बारे में बात करते रहते हैं जोकि उनकों मुफ्त की लोकप्रियता दे रहा हैं।
पवार ने कहा,’ लोगों को लगता हैं कि मोदी जी पवार के बारे में बात करते हैं, तो जरूर उनमें कुछ होगा। और वह जब भी बात करते हैं तो कहते हैं, पवार जी एक अच्छे व्यक्ति है लेकिन उनके परिवार में समस्याए हैं क्योकि उनके परिवार के सदस्यों के बीच तालमेल नही हैं’।
पवार ने कहा, ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि मेरा भतीजा बड़ा हो गया हैं और वह अपनी जिम्मेदारियां खुद उठा सकता हैं। मेरी एक ही बेटे हैं जिसकी शादी हो चुकी हैं। मैं उनसे पुछना चाहता था कि उनको इससे क्या करना हैं कि मेरे परिवार में क्या चल रहा हैं।फिर मुझे महसुस हुआ कि मेरे पास मेरी पत्नी हैं, बेटी हैं, दामाद हैं, भतीजा हैं उनके पास तो कोई भी नही हैं”।
पवार का यह बयान पीएम मोदी के एनसीपी अध्यक्ष के परिवार में चल रहे कलह पर तीखी टिप्पणी करने के एक हफ्तें बाद आया.
एक राजनीतिक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, एक समय यह भी था जब शरद पवार यह सोचते थे कि वह भी प्रधानमंत्री बन सकते हैं। उन्होंने पहले चुनाव लड़ने की घोषणा की मगर अचानक से कहने लगे की वह राज्य सभा में ही खुश हैं। यह इसलिए क्योकि वह जनते थे कि हवां का बहाव किस ओर हैं। यह भी, कि एनसीपी में पारिवारिक कहल चल रहा हैं। पार्टी की स्थापना शरद पवार के द्वारा हुई थी। हांलाकि उनके भतीजे ने पार्टी पर कब्जा कर लिया। यही कारण हैं, कि पार्टी के टिकट साझा करने पर समस्या हो रही है।