भारतीय जनता पार्टी आज सदन में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव का सामना करेगी। बता दे की इस सत्र में विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने के लिए TDP द्वारा संसद में ये प्रस्ताव पेश किया गया था। जिस को सुमित्रा महाजन द्वारा स्वीकृति मिल गई थी।
उसी के चलते आज संसद में ना तो कोई प्रश्नकाल है एवं ना ही कोई लंच-ब्रेक। शाम 6 बजे से मतदान होगा। अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी को रहत मिली है।
भारतीय जनता पार्टी के बागी सांसद जिन्होंने पिछले 4 सालो में अपनी ही सरकार की एक विपक्ष की तरह जमकर आलोचना करी है उन्होंने इस प्रस्ताव में सरकार का साथ देने का फैसला किया है। जी हाँ, हम बात कर रहे है भारतीय जनता पार्टी के पटना साहिब से निर्वाचित सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की।
शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरुवार को ही बता दिया कि वह संसद में सरकार के साथ रहेंगे और विपक्ष के प्रस्ताव के खिलाफ वोट देंगे। अपने ब्यान में उन्होंने आगे कहा कि ‘ मुझे लगता है विपक्ष में कई बौद्धिक और समझदार लोग हैं। लेकिन उन्हें ये बाद में करना चाहिए था, क्योंकि हमारे पास नंबर है। हमारा आत्मविश्वास बहुत ज्यादा है। मैंने बीजेपी को नहीं छोड़ा है। पार्टी ने भी मुझे नहीं छोड़ा है। अभी तक मैं भाजपा में हूं। मैं व्हिप का उल्लंघन नहीं करूंगा। अभी मैं भाजपा का समर्थन करूंगा।
इसी के बाद लग रही तमाम अटकलों को उनके इस ब्यान से विराम मिला। सभी को लग रहा था कि शत्रुघ्न सिन्हा अपना बागी रुख इख्तियार रख भाजपा के विरुद्ध जाके उनके खिलाफ वोट करेंगे परन्तु इसके विपरीत उन्होंने भाजपा के साथ जाने का फैसला किया।
बता दे कि पार्टी में अन्य कई नेता है जो इन दिनों पार्टी से नाराज़ चल रहे है एवं बागी रुख दिखा रहे है। जैसे कीर्ति आज़ाद उनका भी किरदार आज देखने लायक होगा की वो किसे अपना समर्थन प्रदान करते है ।