शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन रूस के सोची शहर में हो रहा है। यह सम्मेलन 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक आयोजित किया जाएगा। इस सम्मेलन के बारे में पाकिस्तान ने कहा है कि वो भारत के साथ अलग से कोई बैठक नहीं कर रहा है।
शंघाई शिखर सम्मेलन में भारत की तरफ से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज प्रतिनिधित्व करेगी। इस सम्मेलन में चीन व पाकिस्तान भी सम्मलित होंगे।
पहले कहा जा रहा था कि भारत व पाकिस्तान के बीच में अलग से वार्ता हो सकती है। लेकिन गुरूवार को पाकिस्तान ने कहा कि रूस के सोची शहर में शंघाई सहयोग संगठन के शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के साथ कोई बैठक नहीं होगी।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी वर्तमान में रूसी शहर सोची में सरकार की बैठकों के लिए एससीओ प्रमुख है। पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि शिखर सम्मेलन के मौके पर कोई योजनाबद्ध बैठक नहीं होगी।
वहीं चीन व भारत की वार्ता के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। संभावना कम है कि भारत व चीन के बीच में कोई वार्ता हो।
मोहम्मद फैसल ने भारत के बारे में दिया बयान
इसके अलावा फैसल ने पाक जेल में बंद कूलभूषण जाधव से मिलने के बारे में भारत की मांग पर कहा कि अभी भी इस बारे में बात जारी है।
पाक विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि विदेश सचिव तेमिना जंजुआ बुधवार को 2008 के मुंबई हमले मामले के लिए आतंकवादी विरोधी न्यायालय (एटीसी) की सुनवाई के लिए गई थी।
इस दौरान कोर्ट ने कहा कि इस मामले में भारतीय गवाहों के नामों को व्यक्त करना जरूरी है। मोहम्मद फैसल ने पाकिस्तान को दक्षिण एशिया में रणनीतिक स्थिरता को बढ़ावा देने वाला बताया है। इसके अलावा उन्होंने भारत द्वारा क्रूज मिसाइल के नवीनतम प्रक्षेपण के संबंध में चिंता व्यक्त की।