Sun. Jan 19th, 2025
    व्हाट्सप्पव्हाट्सप्प

    हाल ही में फेसबुक ने ये ऐलान किया था कि वो व्हाट्सएप पर विज्ञापन दिखाएगा। फेसबुक ने अब यह स्पष्ट किया है कि यूजर को व्हाट्सएप स्टेटस में विज्ञापन देखने को मिलेंगे।

    व्हाट्सएप अपनी एप में एक स्टेटस फीचर देता है जिसके जरिये कोई भी यूजर अपनी पसंद के अनुसार उस सेक्शन में कोई भी फोटो, विडियो, जीआईएफ़ या फिर कोई भी लिंक डाल सकता है।

    व्हाट्सएप का स्टेटस 24 घंटो के लिए विजिबल रहता है, यानी जो लोग आपसे व्हाट्सएप पर जुड़े हुए हैं, वो इसे विजिबल रहने तक देख सकते हैं।

    व्हाट्सएप ने इसके टेस्ट के लिए एक बीटा वर्जन उतारा है, जिसके तहत यह फीचर अभी टेस्ट मोड पे है, लेकिन उस वर्जन में भी अभी इस फीचर को चालू नहीं किया गया है, इसे लेकर फेसबुक कुछ ही दिन में घोषणा कर सकता है।

    फेसबुक के संस्थापक मार्क ज़ुकरबर्ग द्वारा व्हाट्सएप पर लाये जा रहे विज्ञापन के इस ऐलान के बाद व्हाट्सएप के संस्थापक ब्रायन एक्टन का मार्क के साथ विवाद हो गया था, जिसके बाद ही व्हाट्सएप के संस्थापक ने फेसबुक को छोड़ दिया था।

    एक्टन का कहना था कि व्हाट्सएप को लेकर उनका उद्देश्य कभी ये नहीं था कि इसमें विज्ञापन दिखाये जाएँ।

    मालूम हो कि 4 साल पहले ही फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलर कि भारी भरकम कीमत पर खरीदा था।

    व्हाट्सएप को लेकर फेसबुक कि मंशा अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करने की है। अभी कुछ दिन पहले मार्क ज़ुकरबर्ग और इंस्टाग्राम के संस्थापकों के बीच हुए विवाद के बाद इंस्टाग्राम के संस्थापकों ने भी फेसबुक को छोड़ दिया था।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *