अपने जन्म से लेकर अभी तक बदलावों के साथ आगे बढ़ता हुआ व्हाट्सएप आज दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चैट एप्स में से एक है। एक ओर जहाँ अभी तक व्हाट्सएप अपने यूजर्स को मुफ्त चैट की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है, वहीं इसी के साथ वो अपनी एप में नए-नए फीचर भी जोड़ता जा रहा है।
अभी कुछ दिन पहले ही व्हाट्सएप ‘पिक्चर टू पिक्चर’ फीचर लेकर आया था। इसी के साथ व्हाट्सएप ने अपने यूजरों को स्वाइप से रिप्लाइ का भी फीचर पेश किया था, जिसके तहत यूजर को रिप्लाइ करने के लिए मैसेज स्पेस में जाकर राइट स्वाइप करना था।
अब इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए व्हाट्सएप ने अपने यूजर के सामने वैकेशन मोड का फीचर पेश किया है। इसके तहत यूजर अब आर्काइव चैट को बराबर म्यूट पे रख सकता है, भले ही उसपर कोई नया मैसेज क्यों न आ रहा हो। अभी तक म्यूट आर्काइव चैट पर मैसेज आते ही वो अनम्यूट हो जाता था।
इसी के तहत अब म्यूट चैट में यह भी नहीं पता चलेगा कि आपको उस चैट में कितने नए मैसेज आए हैं। इस तरह से म्यूट चैट अब साइलेंट बना रहेगा।
मालूम हो कि अभी यह फीचर बीटा टेस्टरों के लिए ही उपलब्ध है। ऐसे में आप भी इस फीचर का लाभ बीटा टेस्टर बन कर उठा सकते हैं। इसके तहत आपको गूगल की बीटा टेस्टिंग कम्यूनिटी में खुद को रजिस्टर करना होगा।