Fri. Oct 18th, 2024
    how to hide whatsapp chat in hindi

    विषय-सूचि

    व्हाट्सप्प में चैट कैसे छुपायें? (how to hide whatsapp chat in hindi)

    व्हाट्सप्प वर्तमान में 1 अरब से अधिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के साथ सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मेसेजिंग एप्लीकेशन है। कई बार हम व्हाट्सप्प की कुछ चैट्स को छुपाना चाहते हैं पर उन्हें डिलीट नहीं करना चाहते।

    व्हाट्सप्प में अब एक ऐसी सेटिंग है जो आपको व्हाट्सप्प में चैट छिपाने की अनुमति देती है। चैट छिप जाने के बाद उपयोगकर्ता जरुरत पड़ने पर छिपी हुई चैट को भी वापस देख सैकते हैं। चैट वापस लाने का तरीका भी हम आपको बताएँगे।

    चैट छुपाने का तरीका (hide whatsapp chat)

    • आप सबसे पहले व्हाट्सप्प ऐप को खोल लीजिये।
    • अब आपके सामने चैट्स खुल जाएँगी।
    • अब आप जिस चैट को हाईड करना चाहते हैं उसे दबाकर रखें।
    • अब अब ऊपर देखिये एक बॉक्स जैसा ऑप्शन होगा। आप नीचे दी गयी तस्वीर में देख सकते हैं।

    • आप उस पर क्लिक कर दीजिये।
    • आप की चैट हाईड हो जाएगी।

    चैट वापस लेने का तरीका (how to archive whatsapp chat in hindi)

    • अगर आप चैट वापस लाना चाहते हैं तो चैट्स को स्क्रोल कर सब से नीचे आ जाइए।
    • अब आपको यहाँ आर्काइव चैट का ऑप्शन दिखेगा।

    • आप इसमें क्लिक कर दीजिये।
    • जैसे ही आप इसमें क्लिक करेंगे आप के सामने हाईड चैट आ जाएगी।
    • इसको वापस लेन के लिए इसको दबा कर रखिये।
    • फिर से ऊपर एक बॉक्स आएगा उसको दबा दीजिये।

    अब आपकी चैट वापस आ जाएगी।

    अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *