व्हाट्सऐप अभी कुछ दिनों पहले ही स्वाइप के द्वारा रिप्लाइ करने का फीचर लाया था, लेकिन ये अभी तक सिर्फ आईओएस के उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध था। अब व्हाट्सऐप एंड्रॉइड के लिए भी ये फीचर ले कर आ गया है।
इस फीचर के अंतर्गत अब आपको अपने व्हाट्सऐप के मैसेज एरिया में टेक्स्ट टाइप करके स्वाइप करना होगा। व्हाट्सऐप का मानना है कि इसके जरिये यूजर्स को संदेश भेजने में और भी ज़्यादा सहूलियत होगी।
अभी तक यूजर्स को टेक्स्ट भेजने के लिए उसे प्रेस करके सेलेक्ट करना होता था, जिसके बाद फिर रिप्लाइ बटन पर टैप करना होता है।
फिलहाल इसे बीटा टेस्टिंग के लिए ही उपलब्ध कराया गया है। इसी कारण से अभी सिर्फ गूगल में रजिस्टर्ड बीटा टेस्टर ही इसका उपयोग कर सकेंगे। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जा कर बीटा टेस्टर के रूप में खुद को रजिस्टर्ड करना होगा।
किसी ऐप का बीटा वर्जन इसलिए निकाला जाता है ताकि पूरी तरह से लॉंच के पहले ऐप की किसी भी खामी का पता लगाकर उसे दूर किया जा सके।
फिलहाल ये फीचर एंड्राइड में व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.18.300 में उपलब्ध है। माना ये जा रहा है कि इसके बाद अब व्हाट्सऐप बहुत ही जल्द ही अपनी ऐप के साथ स्टीकर की सुविधा भी ले कर आएगा।