व्हाट्सएप के सह संस्थापक रहे ब्रायन एक्टन ने कहा है कि उनके व्हाट्सएप छोडने की मुख्य वजह मार्क ज़ुकरबर्ग से असहमति है।
ब्रायन ने बताया कि फेसबुक के मैनेजर उन पर व्हाट्सएप्प के एन्ड टू एन्ड एन्क्रिप्शन पर समझौते के लिए दबाव बना रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि फेसबुक चाहता है कि वो व्हाट्सएप्प यूजर्स की गतिविधियों को रिकॉर्ड करे ताकि वो अपने व्यापार को और भी पुख्ता कर सके।
अभी कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम के संस्थापकों केविन सिस्ट्रोम और माइक क्रीजर ने भी फेसबुक को छोड़ दिया था।
साथ ही आपको बताते चलें कि इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प अब फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनियां हैं। इसलिए फेसबुक अब इन दोनों ही कंपनियों के संस्थापकों की बात या सुझाव को मानने के लिए बाध्य नही है।
ब्रायन के अनुसार फेसबुक व्हाट्सएप्प को मोनेटाइज करना चाहती है, जिसका उद्देश्य अब व्हाट्सएप्प के जरिये पैसा कमाना है। फेसबुक चाहती है जिस प्रकार कंपनी अपनी फेसबुक एप्प व् इंस्टाग्राम से कमाई कर रही है ठीक उसी तरह कंपनी व्हाट्सएप्प भी अपनी कमाई का जरिया बनाये।
व्हाट्सएप्प इस समय दुनिया की नंबर एक चैटिंग एप्प है, जो एन्ड तो एन्ड एन्क्रिप्शन प्रदान करती है जिसके जरिये आप अपनी बात को सुरक्षित ढंग से एक सिरे से दुसरे तक पहुंचा सकते हैं, आपकी इस चैट को खुद व्हाट्सएप्प भी नहीं पढ़ सकता है।
इसी के साथ फेसबुक लगातार अपने कई टॉप लेवल के अधिकारियों को खोता जा रहा है। इंस्टाग्राम व व्हाट्सएप्प दोनों के ही संस्थापक फेसबुक के सह संस्थापक ज़ुकरबर्ग के साथ असहमतियों को लेकर फेसबुक छोड़ गए हैं।