Sun. Jan 19th, 2025
    how to hide last seen in whatsapp in hindi

    विषय-सूचि


    जैसा की हमें पता है व्हाट्सएप पर काफी चीज़ें होती हैं जो हमें पसंद है। पर इसमे कुछ चीज़ें हमें नापसंद भी है जैसे की कुछ लोगों को हमें संदेश भेजने का मन नहीं करता और ना ही उनसे संदेश पाने का मान करता है। जो लास्ट सीन व्हाट्सएप में लिखा आता है यह ही हमारी परेशानी की जड़ है।

    क्योंकि यह ही उन लोगों को बता देती है की हम किस वक़्त ऑनलाइन थे और किस वक़्त नहीं। यह कम था इसके अलावा यह भी उन्हे पता लग जाता है की हमने उनका संदेश पढ़ा या नहीं। तो आइए जानते हैं इन सभी चीजों को ऐसे लोगों से कैसे छुपाया जाए।

    व्हाट्सप्प में लास्ट सीन कैसे छुपायें? (how to hide last seen in whatsapp in hindi)

    जैसा की हमें पता है व्हाट्सएप में पहले ऑनलाइन और लास्ट सीन दिखाया जाता था पर अब इसको छुपाने के लिए हमारे पास नया विकल्प है। जितने भी लोगों से हमें यह छुपाना होता है हम अब इन चीजों को छुपा सकते हैं। मैसेज की सर्विस को अब तीन भागों में विभाजित कर दिया गया है वह हैं –

    एव्रिवन (Everyone) – अगर हम इस विकल्प को चुनते हैं तो इसमे सभी तरह की जानकारी सबको दिखेगी जिसके पास भी आपका नंबर है और जो व्हाट्सएप इस्तेमाल करता है।

    माई कांटैक्ट (My Contact) – इस विकल्प में जानकारी सिर्फ वही लोग देख सकते हैं जो जो आपकी कांटैक्ट लिस्ट में हैं।

    कोई नहीं (Nobody) – इस विकल्प के द्वारा आपकी कोई भी जानकारी कोई भी नहीं देख पाएगा। ना तो कोई आपका लास्ट सीन देख पाएगा ना ही आप किसी का लास्ट सीन देख पाएंगे। यदि आप ऑनलाइन है तो ही इसमे ऑनलाइन दिखाई देगा वरना कुछ भी नहीं दिखाई देगा।

    एंड्राइड के लिए व्हाट्सप्प (hide last seen in android in whatsapp)

    • सबसे पहले अपने व्हाट्सएप को खोलिए उसके बाद उसके मेनू को खोलिए। यह एक 3 बिन्दुओं का आइकॉन होगा सीधा हाथ पर ऊपर की तरफ।
    • मेनू के अंदर सेटिंगस में जाइए।
    • सेटिंग्स में क्लिक करके प्राइवेसी के विकल्प को चुनिये।
    • प्राइवेसी के अंदर आप लास्ट सीन के विकल्प में जाइए उसमे एक होगा कौन कौन आपकी पर्सनल इन्फॉर्मेशन देख सकता है (Who can see my personal info) इस विकल्प में जाइए। उसके बाद तीन विकल्प होंगे एव्रिवन, माई कांटैक्ट और कोई नहीं इनमे से किसी एक को चुनिये और अपनी परेशानी से मुक्त हो जाइए।

    आईफोन के लिए व्हाट्सप्प (hide last seen in whatsapp in iphone)

    • सबसे पहले व्हाट्सएप को चलाये। उसके बाद इसमें सेटिंग्स को खोलिए जो की सीधे हाथ की तरफ ऊपर की ओर होती है।
    • सेटिंग्स के अंदर एक विकल्प होगा अकाउंट उसमें जाइए।
    • फिर अकाउंट खोलने के बाद एक विकल्प होगा प्राइवेसी उसमें जाइए। फिर अपने लास्ट सीन को आप अपने हिसाब से बदल सकते हैं जैसे की एव्रिवन, माई कांटैक्ट और कोई नहीं इनमे से किसी एक को चुनिये और अपनी परेशानी से मुक्त हो जाइए।

    ब्लैकबेरी ओएस 7 के लिए व्हाट्सप्प (hide last seen in blackberry os-7)

    • सबसे पहले व्हाट्सएप खोलिए और सेटिंग्स में जाइए जोकि नई चैट से पहले एक विकल्प होगा गैयर व्हील सिम्बल उसके साथ ही यह भी दिखाई देगा।
    • उसके बाद सेटिंग्स में सिस्टम प्रोफ़ाइल के नीचे प्राइवेसी सेटिंग्स में जाइए।
    • प्राइवसी सेटिंग्स में पहला विकल्प लास्ट सीन होगा।
    • उसके बाद ड्रॉप डाउन करके आप कोई भी विकल्प चुन सकते हैं। जैसे की एव्रिवन, माई कांटैक्ट और कोई नहीं इनमे से किसी एक को चुनिये और अपनी परेशानी से मुक्त हो जाइए।

    ब्लैकबेरी 10 के लिए व्हाट्सप्प (hide last seen in blackberry 10)

    • सबसे पहले व्हाट्सएप को चलाये उसके बाद विकल्प को नीचे की तरफ स्लाइड कीजिये। गैयर व्हील सिम्बल उसके साथ होगा उसमें एक सेटिंग्स का विकल्प होगा उसे चुनिये।
    • सेटिंग्स को चुनने के बाद उसमें प्राइवेसी सेटिंग्स के विकल्प को देखिये।
    • प्राइवेसी सेटिंग्स को जब आप खोलेंगे तो उसमे एक लास्ट सीन का विकल्प आएगा उसमें जाइए और फिर एव्रिवन, माई कांटैक्ट और कोई नहीं इनमे से किसी एक को चुनिये और अपनी परेशानी से मुक्त हो जाइए।

    इन सभी तरीको से आप अपने अपने फोन में अपनी जानकारी को छुपा सकते हैं। 

    One thought on “व्हाट्सएप पर लास्ट सीन को कैसे छुपाया जाए?”
    1. Aap ka tutorial mere bahut kaam aaya or. Is tutorial mujhe apna last seen chupaane mein bhi help milli i just want to say thank you

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *