रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रेड क्रॉस पर आयोजित विजय दिवस की सालाना सैन्य परेड में कहा कि “सैन्य ताकतों की मज़बूती जारी रहेगी।” यह परेड गुरूवार को नाज़ी सेना को पराजित करने की 74 वीं सालगिराह के अवसर पर आयोजित की गयी थी।
इसमें 13000 सुरक्षाकर्मी और 130 सैन्य उपकरण मौजूद थे। इसमें टी-34 टैंक भी शामिल था। राष्ट्रपति ने अपने सम्बोधन में कहा कि “हम कार्य कर चुके हैं और हम अपनी सेना की क्षमताओं को उच्च स्तर की करने के लिए हर जरुरी कार्य करेंगे।”
उन्होंने कहा कि “इसके साथ ही रूस के सहयोग द्वार इन सभी के लिए खुले हैं जो आतंकवाद, नाज़ीवाद और चरमपंथ का विरोध करने के लिए तैयार है।” रूस के इस महत्वपूर्ण अवकाश के दिन अन्य दर्ज़नो शहरो में भी परेड का आयोजन हुआ था।