रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सभी अफ्रीकी राष्ट्रों के अग्रदूतो को रूस-अफ्रीका शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। क्रेमलिन ने गुरूवार को इसके संकेत दिए थे। इस समारोह का आयोजन सोची शहर में बिच के सामने होटल में 24 अक्टूबर को होगा।
इसका आयोजन रुसी राष्ट्रपति पुतिन और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फ़त्ताह एल सीसी की सह अध्यक्षता में होगा। मिस्र के राष्ट्रपति अफ्रीकी राष्ट्रों के प्रमुख है।
अधिकारिक बयान के मुताबिक “रुसी-अफ्रीकी संबंधो के इतिहास में यह पहला ऐसा समारोह है, जहां सभी अफिरिची महाद्वीप के सभी राष्ट्रों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। साथ ही क्षेत्रीय एसोसिएशन और संघठनो को भी आमंत्रित किया गया है।
अनादोलू न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस एकजुटता से विभिन्न क्षेत्रों में रुसी-अफ्रीकी साझेदारी में वृद्धि को प्रेरणा मिलेगी। विशेषकर राजनीति, मुद्रा, विशेष और सामाज शामिल है। 23 अक्टूबर को रूस और मिस्र के अग्रदूत एक मुद्रा एकजुटता का उद्धघाटन करेंगी इसमें रूस और अफ्रीकी विभाग शामिल होंगे। साथ ही प्रमुख कारोबार, कारोबारी सहभागिता में तीव्रता और नए समझौतों पर हस्ताक्षर किये जायेंगे।