अभी कुछ दिनों पहले ही वोड़ाफोन 279 रुपये का एक प्लान लेकर आया था, जिसमें वो अपने प्रीपेड ग्राहकों को अन्य फ़ायदों के साथ ही 84 दिन की वैधता उपलब्ध करवा रहा है।
अब कम कीमत में अधिक वैधता के इस सेगमेंट में वोड़ाफोन ने अपना नया प्लान उतारा है। इस प्लान की कीमत 189 रुपये रखी गयी है, जिसमें ग्राहक को कॉलिंग सहित अन्य फ़ायदों के साथ ही 56 दिन की वैधता भी मिलेगी।
वोड़ाफोन के इस प्लान के तहत ग्राहक को वॉइस कॉलिंग व डाटा दोनों ही सुविधाओं का लाभ मिलेगा, हालांकि वोड़ाफोन ने इस प्लान में भी वॉइस कॉलिंग के मामले में 279 रुपये वाले प्लान की ही तरह लिमिट रखी है। इस प्लान के तहत ग्राहक प्रतिदिन 250 मिनट व प्रति सप्ताह 1,000 मिनट की ही बात कर सकेगा।
कॉलिंग की लिमिट को पार करने पर ग्राहक को 1 पैसा प्रति सेकंड की दर से शुल्क देना होगा।
इस प्लान के तहत मिलने वाले डाटा की बात करें तो इस प्लान के तहत ग्राहकों को 2 जीबी कुल डाटा उपलब्ध कराया गया है।
गौरतलब है कि वोड़ाफोन ने इस प्लान के तहत किसी भी तरह की मुफ्त एसएमएस सुविधा उपलब्ध नहीं करवायी है। वोड़ाफोन का ये प्लान 2जी/3जी/4जी तीनों पर लागू होगा।
वोड़ाफोन ने ये प्लान जियो के 198 रुपये वाले प्लान के सामने उतारा है, जिसमें जियो 28 दिन की वैधता के साथ 2जीबी प्रतिदिन की दर से महीने में कुल 56 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग व 100 एसएमएस प्रति दिन की दर से दे रहा है।
ऐसे में यदि वैधता के मामले में तो वोड़ाफोन बेहतर है, बाकी अन्य फ़ायदों के मामले में जियो बाज़ी मार ले जाता है।
फिर भी वोड़ाफोन का ये प्लान उन लोगों के लिए बेहतर है, जो सामान्य वॉइस कॉलिंग के साथ कम डाटा का इस्तेमाल करते हैं।