पिछले कुछ दिनों से जियो और आइडिया लगातार नए प्लान की घोषणा करते जा रहे हैं। एक ओर जहाँ जियो ने अपने छोटे प्लान से लेकर 9,999 रुपये तक की रेंज के प्लान ग्राहकों के सामने पेश कर रहा है वहीं दूसरी ओर इस होड़ में पिछले 3 हफ्तों से वोडाफ़ोन की तरफ से उसके प्रीपेड ग्राहकों के कोई भी प्लान सामने नहीं आया है।
लेकिन अब प्रीपेड ग्राहकों के लिए अपनी इस खामोशी पीछे छोडते हुए वोडाफ़ोन ने अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए दो खास प्लान पेश किए हैं। इन प्लान की कीमत 99 रुपये व 109 रुपये रखी गयी है। खास बात तो ये है कि ये दोनों ही प्लान पूरे भारत में एक साथ लागू होंगे।
99 रुपये और 109 रुपये के प्लान को जियो के 98 रुपये वाले प्लान के सामने लाया गया है। जियो अपने 98 रुपये वाले प्लान में अपने ग्राहक को 28 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दे रहा है। इसी के साथ जियो ग्राहकों को 2जीबी डाटा व मुफ्त एसएमएस की सुविधा भी उपलब्ध करवा रहा है।
उलट इसके वोडाफ़ोन ने अपने इस प्लान को दो हिस्सों में ग्राहक के सामने पेश किया है। एक ओर जहां 99 रुपये के प्लान के साथ ग्राहक को सिर्फ अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी, वहीं दूसरी ओर 109 रुपये के प्लान के साथ ग्राहक को 1जीबी डाटा भी मिलेगा।
जियो और एयरटेल के उलट वोडाफ़ोन अपने इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 250 मिनट बात की सुविधा दे रहा है इसी के साथ ये लिमिट एक सप्ताह के लिए 1000 मिनट की है।
प्रतिदिन की लिमिट के मामले में वोडाफ़ोन जियो और एयरटेल से पिछड़ता हुआ नज़र आ रहा है, वही जियो अपने 98 रुपये के प्लान में वोडाफ़ोन के मुक़ाबले 1 जीबी डाटा भी अधिक दे रहा है।