Mon. Dec 23rd, 2024
    वोडाफोन

    भारतीय टेलिकॉम मार्किट में हाल ही में बहुत ही ज्यादा गंभीर प्रतिस्पर्धा चल रही है जहाँ एक तरफ जिओ अपने सस्ते रिचार्ज प्लानों से ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी और खींच रहा है वहीं एयरटेल और वोडाफोन आईडिया जैसे प्रदाता लगातार अपने रिचार्ज प्लानों में संशोधन करके या नए प्लान लाकर ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

    इस बढ़ी हुई प्रतिस्पर्धा से सबसे बड़ा लाभ ग्राहकों को हुआ है। सबसे पहला लाभ तो यह है की इन प्लानों का मूल्य घाट गया है और इनसे मिलने वाले लाभों में बढ़ोतरी हो गयी है। जितने मूल्य में पहले 1 GB इन्टरनेट मिलता था उतने में आज 100 GB इन्टरनेट मिलता है।

    इसी दौरान वोडाफोन ने अपने प्रतिस्पर्धियों से दो कदम आगे रहने के लिए हाल ही में एक नया प्रीपेड प्लान लांच किया है जोकि मुख्यतः डाटा और कालिंग के साथ और भी बहुत सी सुविधाएं देता है। आइये इस प्रीपेड प्लान से मिलने वाले लाभों के बारे में जानते हैं।

    वोडाफोन का 396 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    वोडाफोन द्वारा हाल ही में लांच किये गए इस प्लान में ग्राहकों को पूरी वैद्यता अवधि में नियमित कुल 1.4 GB डाटा मिलता है। इसके साथ ही यदि इसकी वैद्यता अवधि की बात करें तो यह कुल 69 दिनों के लिए वैद्य होता है और यदि कुल इन्टरनेट डाटा की मात्र देखी जाए तो यह 96.6 GB हो जाती है।

    इन्टरनेट डाटा के लाभ के साथ साथ ही इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को पूरी वैद्यता अवधि के लिए अनलिमिटेड स्थानीय, नेशनल और रोमिंग आउटगोइंग कालिंग की सुविधा मिलती है। इसका यह मतलब है की ग्राहक कितनी भी देर बिना रोकटोक बातें कर सकता है।

    इन सुविधाओं के अलावा सभी ग्राहक जो यह पलना सब्सक्राइब करते हैं उन ग्राहकों को वोडाफोन प्ले एप कीई भी सुविधा मुफ्त मिलती है। सभी वोडाफोन ग्राहक जो इस प्लान को सब्सक्राइब करते हैं वे 69 दिनों के लिए हर दिन मुफ्त 100 एसएमएस भी कर सकते हैं।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *