Thu. Dec 26th, 2024
    वोडाफोन प्लान

    वोडाफोन नें कुछ महीनों पहले 348 रूपए के एक प्लान की घोषणा की थी, जिसके जरिये ग्राहकों को मुफ्त कालिंग और 4जी डेटा दिया जा रहा था। पहले इस प्लान में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी 4जी डेटा दिया जा रहा था। अब हालाँकि कंपनी नें इसे बदलकर रोजाना के लिए 2 जीबी देता देने की घोषणा कर दी है।

    जाहिर है दूरसंचार जगत में कठिन प्रतिस्पर्था को देखते हुए वोडाफोन नें नवम्बर के महीने में भी इस प्लान में बदलाव किये थे। उस समय कंपनी नें इस प्लान में 1 जीबी मिल रहे डेटा को बढ़ाकर 1.5 जीबी कर दिया था। अब हालाँकि कंपनी नें इसे और बढ़ाकर 2 जीबी कर दिया है। इसका मतलब अब सिर्फ 348 रूपए में ग्राहकों को 28 दिनों के लिए कुल 56 जीबी डेटा दिया जायेगा।

    हालाँकि यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी के इस प्लान को सिर्फ गुजरात, केरल समेत कुछ ही राज्यों में उपलब्ध कराया जा रहा है। अन्य राज्यों में मौजूद ग्राहकों को इन सुविधाओं का आनंद लेने के लिए 349 या 347 रूपए का रिचार्ज करना होगा।

    वोडाफोन के एक अन्य 458 रूपए के प्लान में ग्राहकों को 70 दिनों के लिए रोजाना 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है। तो यदि आप रोजाना 1 जीबी देता में संतुष्ट हैं, तो आप 458 रूपए का रिचार्ज कर सकते हैं।

    इसके अलावा वोडाफोन के एक अन्य 509 रूपए के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए यही सेवाएं दी जा रही हैं। यदि आपको लम्बी वैधता चाहिए तो आप 509 रूपए का रिचार्ज कर 84 दिनों के लिए 84 जीबी डेटा का आनंद ले सकते हैं।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।