Sun. Jan 19th, 2025
    वोडाफोन प्लान

    ऐसा लग रहा है कि साल 2016 की तरह साल 2018 में भी हैप्पी न्यू ईयर प्लान के तहत रिलायंस जियो टेलिकॉम मार्केट में उथल-पुथल मचाने में कामयाब होने वाला। क्योंकि जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने भी हैप्पी न्यू ईयर प्लान की पेशकश कर दी है। जिसके अनुसार मात्र 198 रूपए के वोडाफोन रिचार्ज पर सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी कॉल्स तथा हर रोज 1 जीबी डेटा मिलेगा। आप को जानकारी के लिए बता दें कि वोडाफोन ने ​जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान के मुकाबले दो नए प्लान की पेशकश की है।

    198 रूपए का रिचार्ज प्लान

    टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन 198 रूपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स, 100 एसएमएस तथा हर रोज 1 जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है। आप को बता दें कि वोडाफोन की यह स्कीम केवल प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है, इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों तक है।

    299 रूपए का रिचार्ज प्लान

    अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए वोडाफोन ने 229 रूपए के दूसरे प्लान की पेशकश की है। इस रिचार्ज प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 28 दिनों के लिए हर रोज एक जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री रोमिंग तथा 100 एसएमएस सुविधा उपलब्ध करा रही है। हांलाकि यह रिचार्ज प्लान केवल नए न्यूजर्स के लिए ही है। वोडाफोन अपने इन दो रिचार्ज प्लान के जरिए जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान को टार्गेट करना चाहती है।

    जियो के हैप्पी न्यू ईयर प्लान

    शुक्रवार शाम रिलायंस जियो ने भी हैप्पी न्यू ईयर आॅफर के तहत दो नए रिचार्ज प्लान की पेशकश की थी। जियो 199 रूपए के रिचार्ज प्लान पर 28 दिनों के लिए हर रोज 1.2 जीबी 4जी डेटा दे रहा है। वहीं 299 रूपए के रिचार्ज प्लान पर 28 दिनों ​के लिए हर रोज 2 जीबी 4 जी डेटा जियो अपने यूजर्स को दे रहा है।

    पिछले महीने एयरटेल ने भी जियो को चुनौती देने के लिए 198 रूपए रिचार्ज प्लान की पेशकश की। इस रिचार्ज के जरिए एयरटेल अपने यूजर्स को 28 दिनों के लिए 1 जीबी डेटा प्रतिदिन उपलब्ध करा रहा है, हांलाकि इस रिचार्ज पर कंपनी कोई भी टॉकटाइम सुविधा नहीं दे रही है।

    इसके अतिरिक्त एयरटेल 199 रूपए का एक और रिचार्ज प्लान दे रही है। जिसके तहत यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, 1 जीबी 3 जी/4 जी डेटा हर रोज तथा नेशनल आउटगोइंग रोमिंग फ्री व 100 एसएमस फ्री में दिए जा रहे हैं। एयरटेल का यह रिचार्ज प्लान बिल्कुल वोडाफोन हैप्पी न्यू ईयर प्लान की तरह ही है।

    हैप्पी न्यू ईयर की पेशकश : जियो बनाम वोडाफोन-199 रूपए रिचार्ज प्लान

    हैप्पी न्यू ईयर आॅफर के तहत जियो और वोडाफोन दोनों 199 रूपए के रिचार्ज प्लान अपने यूजर्स को 28 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स, हर रोज 100 एसएमएस और फ्री रोमिंग सुविधा मुहैया करा रहे हैं।

    इस प्लान के तहत जियो अपने यूजर्स को हर रोज 1.2 जीबी डेटा दे रहा है, वहीं वोडाफोन मात्र एक जीबी डेटा। अगर जियो और एयरटेल रिचार्ज प्लान की भी तुलना करें तो जियो जहां अपने यूजर्स को प्रतिदिन 1.2 जीबी डेटा दे रहा है, वहीं एयरटेल मात्र 1 जीबी डेटा मुहैया करा रहा है।