वोडाफोन ने हाल ही में ₹1699 मूल्य का वार्षिक प्लान शुरू किया है। यह प्लान पिछले ₹1499 वाले वार्षिक प्लान को बंद करने के बाद उसकी जगह शुरू किया गया है। बतादें की 1499 रूपए मूल्य वाला वार्षिक प्लान वोडाफोन द्वारा कुछ समय पहले ही शुरू किया गया था।
नए प्लान के बारे में जानकारी :
यह प्लान पिछले ₹1499 के वार्षिक प्लान की जगह पर लांच किया गया है। रु1,499 रिचार्ज विकल्प की तरह ही रु1,699 वोडाफोन रिचार्ज भी अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ-साथ प्रतिदिन 1GB 4G/3G डेटा जैसे कि 365 दिनों के लिए लाभ मिलता है। ₹1699 रिचार्ज में जियो टीवी, फिल्में और अन्य ऑनलाइन सामग्री देखने के लिए वोडाफोन प्ले ऐप का उपयोग भी किया जा सकता है।
वोडाफोन वेबसाइट पर दी गयी जानकारी के अनुसार हाल ही में जारी किये गए ₹1699 के प्रीपेड वार्षिक प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को असीमित लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल के साथ साथ 365 दिन की वैद्यता के लिए रोज़ 1 GB इन्टरनेट डाटा भी मिलेगा। प्रीपेड वोडाफोन ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज विकल्प में प्रति दिन 100 एसएमएस संदेश और साथ ही वोडाफोन प्ले ऐप का उपयोग शामिल है।
क्यों बदला गया प्लान का मूल्य :
जैसा की पहले भी बता दिया गया है की यह नया प्लान पिछले प्लान को बंद करने के बाद उसकी जगह पर आया है। पिछला प्लान एयरटेल और जिओ के ₹1699 के वार्षिक प्लान से प्रतिस्प्रधा के लिए लांच किया गया था लेकिन अब इस प्लान को कई सर्किल से बंद किया जा चूका है। जल्द ही पुराना ₹1499 का प्लान पूर्णतया बंद हो जाएगा।
हालांकि एयरटेल का वार्षिक प्लान भी इस प्लान के समान ही लाभ प्रदान करता है आइये उसके बारे में जानते हैं :
एयरटेल का ₹1699 का वार्षिक प्लान :
कथित तौर पर 365 दिन की वैद्यता वाले इस एयरटेल के प्लान की कीमत 1699 रूपए रखी गयी है। इस एयरटेल के प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कालिंग, इन्टरनेट एवं एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
इस प्लान में ग्राहक पूरे साल में अनलिमिटेड कालिंग का फायदा उठा सकते हैं एवं इसके साथ साथ उनको नियमित 1 GB इन्टरनेट की सुविधा भी मिलेगी। इसके अतिरिक्त एयरटेल उपभोक्ताओं को प्रति दिन 100 एसएमएस करने की सुविधा भी दे रहा है। एयरटेल अपने सभी ग्राहकों को इस प्लान पर ये सुविधा देने के साथ साथ वह ग्राहकों को एयरटेल प्रीमियम टीवी सेवा भी मुफ्त दे रहा है जिसके अंतर्गत ग्राहक फ्री में हॉलीवुड एवं बॉलीवुड मूवी देख सकते हैं एवं कुछ चैनल्स पर आने वाले प्रोग्राम भी देख सकते हैं।
इस प्लान को अभी तक केवल हिमाचल प्रदेश सर्किल में लांच कर दिया गया है एवं एयरटेल जल्द ही इसे दुसरे सर्किल में भी लांच करने की योजना बना रहा है। अतः दुसरे सर्किल में लांच होने पर सभी उपभोक्ता पूरे साल के लिए असीमित कालिंग एवं रोज़ 1 GB इन्टरनेट का फायदा केवल 1699 रुपयों में उठा सकेंगे।