Sun. Jan 19th, 2025
    वोडाफोन

    प्रीपेड टैरिफ की जूंग में एक जोरदार दांव रखते हुए वोडाफोन ने 180 दिन की वैद्यता का यह नया प्रीपेड प्लान लांच किया है। इस साल के शुरू होने से ही टेलिकॉम प्रदाता कई नए प्लान लांच कर चुके हैं। इससे पता चल रहा है की टेलिकॉम सेक्टर में प्रतिस्पर्धा कितनी बढ़ गयी है।

    इससे पहले वोडाफोन ने कुछ समय पहले दो नए प्रीपेड प्लान लांच किये थे जिनका मूल्य 189 रूपए और 279 रूपए था। इन प्लान की वैलिडिटी क्रमशः 56 दिन और 84 दिन थी। लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी कहीं ज्यादा है जोकि कुल 180 दिन है।

    वोडाफोन 154 रूपए के प्रीपेड प्लान के बारे मे:

    यदि इस प्लान से मिलने वाले लाभों की चर्चा की जाए तो इस प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को लोकल कॉल के लिए कुल 600 मिनट दिए जायेंगे। लेकिन इसमें एक शर्त यह है की यूजर ऐसा केवल रात 12 बजे से सुबह 6 बजे के बीच ही कर सकते हैं। इस प्लान की वैद्यता कुल 180 दिन राखी गयी है।

    हालांकि वोडाफोन ने इसकी पुष्टि नहीं की की इसके लिए नया रिचार्ज कराना पड़ेगा या पुराने 154 रूपए के रिचार्ज में भी यह लाभ मिलेंगे।

    वोडाफोन का 1499 रूपए का प्रीपेड प्लान :

    जैसा की हम इसके मूल्य से पता लगा सकते हिं की ये और दुसरे प्रदाताओं से सस्ता होने के साथ साथ किफायती भी है। इसका मूल्य केवल 1499 रूपए रखा गया है जिसमे यह पूरे 365 दिनों के लिए तीनों लाभ कालिंग, इन्टरनेट एवं एसएमएस दे रहा है। इसका मतलब आपको साल में केवल एक बार रिचार्ज कराना पड़ेगा।

    वोडाफोन आइडिया के 1,499 रुपये वाले प्लान से मिलने वाले फायदों की बात करें तो यह बिना किसी कैप के यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग देता है क्योंकि टेल्को ने हाल ही में वॉयस कॉलिंग पर FUP निकाला था। इस प्लान को रिचार्ज करने वाले वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड यूजर्स को 365 दिनों के लिए प्रति दिन 1GB डेटा मिलेगा, जो बदले में 365GB डेटा बन जाता है। डेटा लाभ 2जी/3जी /4जी नेटवर्क में इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि वोडाफोन आइडिया एक जीएसएम दूरसंचार सेवा प्रदाता है। इसके साथ साथ ही उपयोगकर्ताओं को प्रति दिन 100 एसएमएस का लाभ भी मिलेगा।

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *