Mon. Dec 23rd, 2024
    वोडाफोन 4G कस्‍टमर्स, VoLTE सर्विस की शुरूआत

    वोडाफोन इंडिया ने अपने बयान में कहा है कि वह जनवरी-2018 से अपनी वॉयस-ओवर एलटीई (वीओएलटीई) 4जीसेवा लॉन्च करने जा रही है। 4जी नेटवर्क को मजबूत बनाने के उद्देश्य पहले चरण यह हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मुंबई, गुजरात, दिल्ली, कर्नाटक और कोलकाता सर्कल में उपलब्ध होगी।

    कंपनी ने कहा कि वीओएलटीई सर्विस विस्तार जल्द ही पूरे देश में किया जाएगा। इससे पहले सोमवार को सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी बीएसएनएल ने केरल से 4जी सर्विस शुरू करने की घोषणा की।

    सर्विस कस्टमर्स को मिलेगा फायदा

    वोडाफोन इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ सुनील सूद ने कहा, वीओएलटीई सर्विस के शुरू होते ही कस्टमर्स एचडी क्वालिटी कॉलिंग का लाभ उठा पाएंगे। कंपनी ने कहा कि वीओएलटीई सर्विस के बदले ग्राहकों से कोई भी चार्ज नहीं वसूला जाएगा। यही नहीं वोडाफोन वीओएलटीई सर्विस हमारे डेटा नेटवर्क को मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

    VoLTE सर्विस देने वाली अन्य भारतीय कंपनियां

    मौजूदा समय में केवल रिलायंस जियो तथा भारती एयरटेल कंपनी भारत में VoLTE सर्विस अपने कस्टमर्स को उपलब्ध कराती हैं। रिलायंस जियो देश की पहली कंपनी है, जिसने VoLTE सर्विस शुरू की। इससे इंटरनेट प्रोटोकॉल के जरिए फोन कॉल करने की सुविधा मिलती है।

    एयरटेल ने 2017 में यह सर्विस शुरू की। आप को बता दे कि आइडिया सेल्युलर ने अभी हाल में ही घोषणा की थी कि वह 2018 में VoLTE सर्विस की शुरूआत कर देगी। जब कि बीएसएनएल ने सोमवार को केरल से VoLTE सर्विस लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। केरल बीएसएनल का पहला सर्किल होगा जहां ग्राहकों को 4जी सेवा मुहैया कराई जाएगी। कंपनी इसके बाद अगला सर्किल ओडिशा में स्थापित करेगी।

    बीएसएनएल भी इन कंपनियों के देगी कड़ी टक्कर

    ग्राहकों को 4जी सेवा मुहैया कराने के लिए VoLTE सर्विस के क्षेत्र में बीएसएनएल निजी कंपनियों रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन को कड़ी टक्कर देने जा रही है। जिसका सीधा फायदा ग्राहकों को मिलना लाजिमी है।

    बीएसएनएल ने 3जी तथा 4जी सेवा विस्तार देश के अन्य हिस्सों में करने तथा प्रमोटर्स को अतिरिक्त इक्विटी देकर सरकार को राजस्व लाभ पहुंचाने के दृष्टिकोण से 5 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम 2100 मेगाहर्ट्ज बैंड की मांग कर रही है।