Thu. Dec 19th, 2024
    वोडाफोन

    वोडाफोन आईडिया जोकि वर्तमान में शीर्ष टेलिकॉम प्रदाताओं में से एक है, ने आज बिहार और झारखण्ड सर्किल में उपभोक्ताओं के लिए एक मुफ्त ऑफर की घोषणा की। यह ऑफर बिहार और झारखण्ड में वोडाफोन कनेक्टिविटी सुधरने के उपलक्ष में दिया गया है।

    ऑफर के बारे में जानकारी :

    झारखण्ड और बिहार सर्किल में वोदफोने अभी तक 2G और 3G कनेक्टिविटी ही प्रदान कर रहा था और हाल ही में वोडाफोन की इन सर्किल में 4G की सुविधा भी शुरू कर दी गयी है। इसी उपलक्ष में वोडाफोन खुद से जुड़ने वाले हर नए ग्राहक को मुफ्त 4 GB 4G डाटा प्रदान कर रहा है। इसके साथ ही वोडाफोन ने निर्देश दिया हैं की यदि ग्राहकों को 4G सर्विसेज का फायदा उठाना है तो उन्हें अपनी सिम को 4G सिम में बदलवाना होगा।

    इन शहरों में हुई 4G सेवा शुरू :

    सर्कल में 2471 शहरों में 4 जी सेवाओं के रोलआउट के साथ, बिहार और झारखंड के वोडाफोन ग्राहकों को अब उच्च गति 4 जी सेवाओं का अनुभव मिलेगा। कुछ प्रमुख राज्य जहां वोडाफोन 4 जी लॉन्च किया गया है, वे हैं पटना, रांची, मुजफ्फरपुर, धनबाद, बेगूसराय, जमशेदपुर, भागलपुर, बोकारो और दरभंगा।

    वोडाफोन का बयान :

    वोडाफोन ने एक प्रेस स्टेटमेंट के दौरान कहा “विश्वस्तरीय उच्च क्षमता वाले फाइबर बैकहॉल द्वारा समर्थित, उन्नत नेटवर्क बिहार और झारखंड में दूरस्थ स्थानों पर भी हर समय सहज डेटा अनुभव और कनेक्टिविटी के साथ ग्राहकों को सशक्त बनाते हैं। यह फाइबर बढ़ते उपभोक्ता आधार द्वारा उच्च गति के इंटरनेट की मांग में तेजी लाने के कारण डेटा ले जाने की क्षमता में अपेक्षित वृद्धि का समर्थन करने में सक्षम है।”

    वोडाफोन के बिहार और झारखण्ड में हैं 23.6 मिलियन यूजर :

    मीडिया का संबोधन करते वक़्त बिहार एवं झारखण्ड में वोडाफोन के बिज़नस हेड मनीष घोष ने बताया की वोडाफोन आइडिया 2.36 करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ साथ बिहार और झारखंड के शीर्ष दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक है। हम बिहार और झारखंड में अपनी 4G सर्विसेज ला पाए इसलिए हम खुश है। हम यहाँ के यूजर की बढती कालिंग और डाटा ज़रूरतों को पूरा करने के लिए भरसक प्रयास करेंगे और इसी तरह सेवाओं में सुधार करते रहेंगे। 

    By विकास सिंह

    विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *