प्रो-वॉलीबॉल लीग क्लब चेन्नई स्र्पास ने शनिवार को ताइवान में जारी एशियाई पुरुष वॉलीबॉल चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
ताइपे युनिवर्सिटी जिम्नेजियम में खेले गए ग्रुप-सी के अपने आखिरी मुकाबले में चेन्नई ने कतर के क्लब अल-रयान को 22-25, 25-20, 25-19, 14-25, 15-12 से मात दी।
इस मुकाबले से पहले चेन्नई ने शुक्रवार को थाईलैंड के ईस्ट कोला को पराजित किया था।
चेन्नई की इस जीत में जेरोम विनीत और अश्वाल राय ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने क्रमश: 19 और 15 अंक हासिल किए।
पहले सेट में हालांकि, कतर के क्लब ने दमदार प्रदर्शन किया और 25-22 से जीत दर्ज करते हुए बढ़त बना ली।
जेरोम ने दूसरे सेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम की वापसी कराई। दूसरा सेट चेन्नई ने 25-20 से जीता और अगले सेट को 25-19 से अपने नाम किया।
अल-रयान ने चौथे सेट में दमदार वापसी की और 25-14 से सेट जीतते हुए मुकाबले को टाई-ब्रेकर में ले गए।
चेन्नई की टीम ने टाई-ब्रेकर में अपना संयम नहीं खोया। उन्होंने 15-12 से जीत दर्ज की।