Sun. Jan 19th, 2025
    नरेन्द्र मोदी

    कांग्रेस ने वैलेंटाइन डे के दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। कांग्रेस ने एक वीडियो जारी कर पीएम मोदी को कहा है कि वे जुमलों को फैलाने के बजाए प्यार को फैलाए। साथ ही कांग्रेस ने सरकार से अपने वादों को पूरा करने के लिए भी कहा।

    कांग्रेस पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड एक मिनट के लंबे वीडियो में बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला गया। जिसमें गरीबों को स्वास्थ्य बीमा योजना उपलब्ध कराने और एक साथ देश में चुनाव कराने की योजना को जुमला व नौटंकी करार दिया।

    कर्नाटक विधानसभा चुनावो में रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी ने विदेशों से काला धन लाने और प्रत्येक लोगो को 15 लाख रूपये देने का वायदा किया था। लेकिन इसे पूरा नहीं किया और जुमला बताया। नवंबर 2016 में नोटबंदी करना व इससे भ्रष्टाचार रूकने मे भी असफल रहने पर कांग्रेस ने मोदी को जमकर कोसा।

    कांग्रेस ने वेलेंटाइन डे पर एक स्केच- दो लाल दिलों, एक सफेद मूंछें और एक भगवा दुपट्टा पोस्ट किया था जिसमें प्रेम का संदेश फैलाने की मांग बीजेपी व मोदी से की थी। पार्टी ने इस स्कैच को पोस्ट करते हुए कहा कि वैलेंटाइन डे और हर दिन हम आशा करते है कि नफरत पर प्यार की जीत भारी रहे।

    कांग्रेस के हमलों का बीजेपी की तरफ से अभी तक कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की गई है। बीजेपी के प्रवक्ता जी वी एल नरसिंह राव ने इसे दुखद बताते हुए कहा कि कांग्रेस महत्वपूर्ण मुद्दों को छोड़कर बी-ग्रेड वीडियो प्रोडक्शन हाउस के रूप में फ्लिपेंट संदेश के साथ काम कर रही है। पार्टी अब राहुल गांधी की बुद्धि के स्तर पर काम कर रही है।