कप्तान शाकिब-अल हसन ने बांग्लादेश के लिए करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की और चार ओवर में 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए जिससे वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा। शाकिब के इस प्रदर्शन के साथ बांग्लादेश की टीम ने तीन टी-20 मैचो की सीरीज में 1-1 से बराबरी की।
बांग्लादेश की टीम ने दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी की जिसमें आखिरी में बल्लेबाजी करने आए कप्तान ने 26 गेंदो में 42 रन की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था, जिसकी मदद से बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान में 211 रन बनाए। यह बांग्लादेश की टीम का टी-20 में अबतक का सर्वाधिक स्कोर था।
वेस्टइंडीज की टीम के इस मैच में 11वें में 98 रन पर 3 विकेट थे उसके बाद शाकिब गेंदबाजी करने आए तो उन्होने अपनी शुरुआती आठ गेंदो में 3 विकेट ले लिए और वेस्टइंडीज की टीम 19.2 ओवर में 175 रनो पर ढेर हो गई।
मैच खत्म होने के बाद शाकिब ने कहा ” हमेशा टीम की जीत में योगदान देना विशेष होता है, चाहें वह बल्लबाजी से हो या गेंदबाजी से। 5 विकेट लेना ज्यादा मायने नही रखता लेकिन टीम के लिए एक महत्वपूर्ण मैच जीतना मायना रखता है।”
पहले टी-20 मैच आठ विकेट से हारने के बाद, बांग्लादेश ने दूसरे टेस्ट मैच में जित हासिल कर के सीरीज जीतने का हौसला बनाए रखा। इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने वेस्टइंडीज को 2-0 से टेस्ट मैच में तो वही 2-1 से वनडे में मात दी है। आखिरी और निर्णायक टी-20 मैच शनिवार को खेला जाएगा।
बांगलादेश की लिए इस मैच में ओपनर बल्लेबाज लिटन दॉस ने 34 गेंदो में 60 रन बनाए यह उनकी टी-20 मैचो में दूसरा अर्धशतक था, जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान ने ओस की बूंदो को ध्यान में रखकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
उसेक बाद बांग्लादेश की तरफ से महमुदुल्लाह और शाकिब ने पांचवे विकेट के लिए 42 गेंदो में 91 रन मारे और टीम के स्कोर को 211 तक लेकर गए। जिसमें शाकिब ने 42 तो महमुदुल्लाह ने 43 रन नाबाद बनाए।
212 रनो के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम से सबसे ज्यादा 50 रन रोवमेन पोवेल, शाई होप 34 और कीमो पॉल नें 29 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नही दिला सके। बांग्लादेश की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट कप्तान शाकिब-अल-हसन ने लिए थे।