वेस्टइंडीज के घातक बल्लेबाज इविन लुईस बांग्लादेश के खिलाफ तीन टी-20 मैचो की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम मे शामिल किए गए है। वह वेस्टइंडीज के अभी खेली गई वनडे सीरीज का हिस्सा भी नही थे।
इसी के साथ वेस्टइंडीज की टीम मे तेज गेंदवाज केसिरिक विलियम औऱ शेल्डन कॉटरेल को भी शामिल किया गया है, जबकि किरेन पोलार्ड और बाएं हाथ के ओबेड मैककोय इंजरी के कारण टीम से बाहर किया गया है। निकोलस पूरन, खारी पियरे, फैबियन एलन और ओशाने थॉमस ने भारत की आखिरी श्रृंखला खेलने के बाद इस टी -20 टीम में भी अपनी जगह बरकरार रखी है। क्रिकेट वेस्टइंडीज के चेयरमैन कोर्टनी ब्राउन के एक बयान में कहा कि, “बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में टी -20 सीरीज़ जीती थी, जिसके बाद यह देखना बहुत रोमांचक साबित होगा की वेस्टइंडीज की टीम बांग्लादेश को उनके घरेलू मैदानो मे हरा पाती है या नही।”
उन्होंने कहा कि चयनकर्ता लौटने वाले लुईस से वेस्टइंडीज क्रिकेट को “बड़ी प्रतिबद्धता” देखने की उम्मीद कर रहे है। बांग्लादेश की टीम ने इस साल अगस्त मे अपनी पिछली टी-20 श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 2-1 से हराया था। वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच 3 टी-20 सीरीज का पहला मैच 17 दिसंबर को सिल्हेट में होगा, बाकी के दो टी-20 मैच ढाका में खेले जाएंगे। इससे पहले बांग्लादेश की टीम ने टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज मे वेस्टइंडीज को मात दी है। बांग्लादेश की टीम ने दो टेस्ट मैच की सीरीज को 2-0 से जीता, तो वही तीन मैचो की वनडे सीरीज मे भी 2-1 से सीरीज जीती।
इस सीरीज मे कार्लोस ब्रैथवेट कप्तान होंगे तो वही वेस्टइंडीज की वनडे टीम के कप्तान रोवमन पोवेल उपकप्तानी करेंगे।
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 मैचो के लिए वेस्टइंडीज की टीम
स्क्वाड: कार्लोस ब्रैथवाइट (कैप्तान), डैरेन ब्रावो, शिमोन हेटमायर, फैबियन एलन, केसरिक विलियम्स, केमो पॉल, खारी पियरे, इविन लुईस, निकोलस पूरन, रोवमन पॉवेल, देनेश रामदीन, शाई होप, शेरफेन रदरफोर्ड, शेल्डन कॉटरेल, ओशैन थॉमस।