Mon. Jan 20th, 2025
    west indies pakistan

    नॉटिंघम, 31 मई (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया।

    ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 105 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

    वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 34 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रन बनाए। निकोलस पूरन ने 19 गेंदों पर चार चौके और दो छक्कों की सहायता से नाबाद 34 रन बनाए। उनके साथ शिमरोन हेटमायेर सात रन बनाकर नाबाद लौटे।

    इससे पहले, वेस्टइंडीज ने अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को उसके विश्व कप के दूसरे न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया। पाकिस्तानी टीम 21.4 ओवर खेल पाई। पाकिस्तान की टीम 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों पर सिमट गई थी।

    टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को ओर से फखर जमान और बाबर आजम ने 22-22 रन बनाए।

    वेस्टइंडीज की ओर से ओशाने थॉमस ने चार विकेट लिए जबकि कप्तान जेसन होल्डर को तीन सफलता मिली। इसेक अलावा आंद्रे रसेल को दो और शेल्डन कॉटरेल को एक सफलता मिली।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *