Tue. Dec 24th, 2024
    west indies cricket team

    मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)| वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ होने वाले दौरे के लिए इंडिया-ए की टीम में रुतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह और इशान किशन को शामिल किया गया है।

    अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने बुधवार को यहां वेस्टइंडीज के दौरे के लिए टीम की घोषणा की। 11 जुलाई से शुरू हो रहे इस दौर पर इंडिया-ए की टीम वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ पांच वनडे मैच खेलेगी।

    इस सीरीज के लिए अनुभवी मनीष पांडे को टीम का कप्तान बनाया गया है।

    चोटिल पृथ्वी शॉ के स्थान पर रुतुराज को टीम में जगह दी गई है जबकि मयंक अग्रवाल और ऋषभ पंत के स्थान पर अनमोलप्रीत और इशान को मौका दिया गया है। अग्रवाल और पंत विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं जिसके कारण वे दौर पर नहीं जा पाएंगे।

    टीम : मनीष पांडे (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अनमोलप्रीत सिंह, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल चहर, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, क्रूनाल पंड्या, दीपक चहर, खलील अहमद, आवेश खान, नवदीप सैनी।

    By पंकज सिंह चौहान

    पंकज दा इंडियन वायर के मुख्य संपादक हैं। वे राजनीति, व्यापार समेत कई क्षेत्रों के बारे में लिखते हैं।

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *